IPL 2025 के लिए चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, टी- शर्ट ने फैंस को किया हैरान, मोर्से कोड के जरिए दे दी रिटायरमेंट की जानकारी

धोनी चेन्नई के मैदान पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने काली रंग की टीशर्ट पहनी थी. इस टीशर्ट पर मोर्से कोड में लिखा था कि, एक आखिरी बार. ऐसे में अब उनके रिटायरमेंट के कयास लगाए जा रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

चेन्नई में पहुंचे एमएस धोनी

Highlights:

धोनी की टीशर्ट ने सभी को चौंका दिया

इस टीशर्ट पर लिखा था कि एक आखिरी बार

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई में लैंड कर चुके हैं. इस बीच जैसे ही वो एयरपोर्ट पर पहुंचे फैंस की नजर सबसे पहले उनकी टीशर्ट पर गई. उनकी टीशर्ट को देखने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि वो धोनी का ये आखिरी सीजन होने वाला है. धोनी हर बार आईपीएल में आते हैं जिसके बाद फैंस ये अनुमान लगाते हैं कि माही अपना आखिरी सीजन खेलेंगे लेकिन फिर पूर्व कप्तान अगले सीजन के लिए मैदान पर आ जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी के भविष्य को लेकर हर बार अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

एक आखिरी बार?

धोनी जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्होंने काली रंग की टीशर्ट पहनी थी. इस टीशर्ट पर मोर्से कोड में कुछ लिखा था जो किसी को समझ नहीं आया. लेकिन अब इसे डिकोड किया गया तब पता चला कि इसपर वन लास्ट टाइम लिखा हुआ है. जिसका मतलब है, एक आखिरी बार. बता दें कि मोर्से कोड डॉट्स और अलग तरह के कोड के लिए जाना जाता है. 

धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्री सीजन कैंप के लिए पहुंचे हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 

43 साल की उम्र में कैसे खेल रहे हैं धोनी?

चेन्नई के एक इवेंट में धोनी से जब ये पूछा गया कि वो 43 साल की उम्र में भी आईपीएल कैसे खेल रहे हैं. इसपर धोनी ने कहा कि आपको दो महीने का आईपीएल खेलने के लिए 6-8 महीने मेहनत करना होता है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद मैदान पर धोनी मैदान पर प्री सीजन कैंप के लिए सबसे पहले पहुंचते हैं. 

इस इवेंट में धोनी ने आगे कहा कि, मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन यही होता है कि मेरा भारत को जीत दिलाऊं. लेकिन अब जब मैं क्रिकेट से रिटायर हो चुका हूं तो मैं अब ये नहीं कह सकता. मेरे लिए ये खेल के लिए प्यार है. बता दें कि धोनी जुलाई 2025 में 44 साल के हो जाएंगे. लेकिन पूर्व कप्तान ने अब तक अपनी फिटनेस बनाकर रखी है. वो वर्तमान में भी आईपीएल में काफी ज्यादा फिट हैं. 

साल 2024 में धोनी ने चेन्नई के लिए सभी 14 मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. वो निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते थे. धोनी आईपीएल 2025 का भी पूरी सीजन खेलेंगे. लेकिन अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो रिटायर हो सकते हैं. चेन्नई की टीम छठी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने उतरेगी. धोनी को आईपीएल 2025 नीलामी के दौरान अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: 

Ranji Trophy Final: मालेवर शतक ठोकने के बाद भी हुए उदास, करुण नायर को कराया रनआउट, विदर्भ ने 4 विकेट गंवा पहले दिन बनाए 254 रन

भारत को दुबई में ही रहने से पाकिस्तान को हराने में मिली मदद? पाकिस्तानी कोच ने हार के बाद दिया जवाब, कहा- फायदा तो होता है और...

पिता ने खाई थी कसम, बेटा पैदा हुआ तो बनाऊंगा क्रिकेटर, लोगों से पैड्स और बैट मांगे उधार, जानें कौन हैं रणजी फाइनल में शतक ठोकने वाले दानिश मालेवर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share