Hanuma Vihari Controversy: हनुमा विहारी के साथी ने खोला बड़ा राज, बताया कब और कैसे हुई गाली-गलौज की घटना

हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच विवाद 26 फरवरी को सामने आया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट में हंगामा मच गया था. जानिए अब क्या नया हुआ.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

हनुमा विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हैं.

हनुमा विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हैं.

Story Highlights:

हनुमा विहारी ने 26 अप्रैल को आंध्र के लिए कभी नहीं खेलने का ऐलान किया था.

हनुमा विहारी का आरोप था कि आंध्र टीम के साथी खिलाड़ी पर चिल्लाने के बाद उनसे कप्तानी ले ली गई.

हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच पिछले 24 घंटे में जमकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले है. पहले विहारी ने कहा कि टीम के एक खिलाड़ी को डांटने पर उनसे पहले मैच के बाद कप्तानी ले ली गई. खिलाड़ी ने खुद आगे आकर अपनी पहचान बताई. उनका नाम पृध्वीराज केएन हैं. बाद में विहारी के आरोपों पर आंध्र क्रिकेट की तरफ से खंडन आया. साथ ही क्रिकेटर पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया और जांच के आदेश दे दिए. इस बीच आंध्र टीम के एक खिलाड़ी ने उस घटना का ब्यौरा दिया जिसमें हनुमा विहारी ने खिलाड़ी को डांटा था.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में आंध्र टीम के एक खिलाड़ी के हवाले से लिखा है कि विहारी ने किस तरह पृध्वीराज को बंगाल के खिलाफ मुकाबले में डांटा था. रिपोर्ट में कहा गया है, हमने पहले सेशन में 100 रन दे दिए थे और पूरी टीम निराश थी. मुझे नहीं पता कि साफ-साफ क्या हुआ लेकिन जब पृध्वीराज ड्रेसिंग में था जब विहारी उस पर चिल्लाए. वह रणजी स्क्वॉड में 17वें नंबर पर था और एसोसिएशन सेक्रेटरी चाहते थे कि विहारी और सेलेक्टर्स उसे 15 खिलाड़ियों में शामिल करे क्योंकि वह विकेटकीपर है और रिकी भुई के चोटिल होने पर सब्सटीट्यूट का काम कर सकता था. विहारी को टीम सेलेक्शन में दखल पसंद नहीं. यह परंपरागत तेलुगु गाली थी. इसमें कुछ भी जातिगत या इस तरह का नहीं था. इस तरह के शब्द ड्रेसिंग रूम में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं.

 

विहारी से माफी मांगने को कहा गया

 

बताया जाता है कि गाली-गलौज की घटना के बाद विहारी को अपने बर्ताव पर सफाई देने को कहा गया था. उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद मामला बिगड़ गया. इसके बाद विहारी ने कप्तानी छोड़ दी जबकि पृध्वीराज को आगे के मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया.

 

विहारी ने कहा- आंध्र के लिए नहीं खेलूंगा

 

विहारी ने क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश से हार के बाद सोशल मीडिया के जरिए आंध्र के आगे कभी नहीं खेलने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि वह स्टेट एसोसिएशन के गलत बर्ताव के चलते आगे इस टीम के लिए नहीं खेलेंगे. साथ ही कहा कि सीजन के पहले मैच के बाद उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था बल्कि उन्हें पद छोड़ने को कहा गया था. 

 

ये भी पढ़ें

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!
इंग्लैंड को रांची में धूल चटाने के बाद क्यों अलग हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, धर्मशाला टेस्ट से पहले सामने आई वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share