ENG vs SL: तेज गेंदबाज वोक्‍स को स्पिनर बनता देख कुर्सी से नीचे गिर पड़े नासिर हुसैन, कमेंट्री बॉक्‍स के अंदर का Video वायरल

श्रीलंका के खिलाफ इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स को स्पिनर बनना पड़ा. उन्‍हें स्पिनर बनता देख नासिर हुसैन अपनी कुर्सी से नीचे गिर गए.  

Profile

किरण सिंह

क्रिस वोक्‍स को श्रीलंका के खिलाफ स्पिनर बनना पड़ा था

क्रिस वोक्‍स को श्रीलंका के खिलाफ स्पिनर बनना पड़ा था

Highlights:

तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स बने स्पिनर

वोक्‍स को ऑफ स्पिन गेंद डालते देख इंग्‍लैंड की टीम हैरान

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन तेज गेंदबाज क्रिस वोक्‍स को ऑफ स्पिन गेंद डालते देख इतने हैरान रह गए कि कुर्सी से नीचे गिर पड़े. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वोक्‍स ने ऑफ स्पिन गेंद डाली. दरअसल क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्‍त रोशनी ना होने के कारण अंपायरों ने इंग्लैंड को स्पिन गेंदबाजी करने या फिर बाहर जाने के लिए कहा. जिस वजह से वोक्‍स को मजबूरन स्पिनर बनना पड़ा. 

 

जहां जो रूट ने इसे मजाक में लिया तो वहीं बेन स्टोक्स ने बालकनी में हैरानी में सिर पकड़ लिया. कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे नासिर हुसैन भी इसे देख हैरान रह गए और वो लगभग अपनी कुर्सी से गिर पड़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  वोक्‍स को स्पिन कराते देख कमेंट्री बॉक्‍स के अंदर की हलचल के बारे में फैंस को बताते हुए एथर्टन ने ऑन एयर कहा-

 

कमेंट्री बॉक्स में नासिर लगभग अपनी कुर्सी से गिर पड़े. क्रिस वोक्स की ऑफ स्पिन का असर.


इस बीच मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. श्रीलंका ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 156 रन पर आउट कर दिया. इंग्‍लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है. इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 62 रन की  बढ़त ली थी. इंग्‍लैंड ने पहली बार ओली पोप के शतक के दम पर 325 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्‍लैंड ने श्रीलंका को 263 रन पर ऑलआउट करके बढ़त हासिल कर ली. 

 

 

इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वो दूसरी पारी में श्रीलंका से मैच छीन लेगा, मगर लाहिरू कुमारा और विश्‍वा फर्नांडो ने मिलकर सात विकेट चटकाए और मैच का रुख बदल दिया. चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक दूसरी पारी में श्रीलंका का स्कोर 94/1 है और वह शानदार जीत से 125 रन दूर है. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: तीन अनलकी खिलाड़ी, जो पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में नहीं बना पाए जगह, एक ने चार दिन पहले खेली थी 181 रन की पारी

मां की मौत के दो दिन बाद खेलने पहुंचा गेंदबाज, टीम को बनाया 12 साल बाद चैंपियन, CSK के स्‍टार ने सालों बाद बयां किया दिल का दर्द

DPL 2024: मयंक रावत-सिमरजीत के दम ईस्‍ट दिल्‍ली बनी पहली चैंपियन, फाइनल में फेल हुए प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share