गौतम गंभीर का सेलेक्‍टर्स को लेकर सनसनीखेज खुलासा, कहा- मैंने उनके पैर नहीं छुए, इसीलिए...

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने खुलासा किया कि ट्रायल देने के बावजूद जब उनका सेलेक्‍शन नहीं हुआ तो उन्‍हें इसके पीछे की हैरान करने वाली वजह पता चली

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

गौतम गंभीर का सेलेक्टर्स को लेकर बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर का सेलेक्टर्स को लेकर बड़ा खुलासा

Story Highlights:

गौतम गंभीर का अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बड़ा खुलासा

सेलेक्‍शन के लिए गंभीर को करना पड़ा था संघर्ष

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेंटॉर गौतम गंभीर ने सेलेक्‍टर्स को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. गंभीर का कहना है कि सेलेक्‍टर्स के पैर ना छूने के कारण उनका सेलेक्‍शन नहीं किया गया था. आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर गंभीर ने कई राज खोले. इस दौरान अश्विन से बात करते हुए गंभीर ने अपने शुरुआती दिनों का याद दिया. उन्‍होंने बताया कि किस वजह से एक बार जूनियर लेवल पर उनका सेलेक्‍शन नहीं हुआ था.

 

गंभीर ने खुलासा किया कि जब वो 12-13 साल के थे तो उन्‍होंने अंडर 14 टूर्नामेंट के लिए ट्रायल दिया था, मगर उनका सेलेक्‍शन नहीं हो पाया, क्‍योंकि उन्‍होंने सेलेक्‍टर्स के पैर नहीं छुए थे. गंभीर ने कहा कि उसके बाद उन्‍होंने खुद से वादा किया कि वो ना तो खुद किसी के पैर छुएंगे और ना अपने पैर किसी को छूने देंगे.


कोलकाता के मेंटॉर ने आगे खुद के एक्‍सप्रेशन को लेकर भी बात की. उन्‍होंने कहा-

 

कभी - भी लोग मेरे बारे में कहते हैं कि मैं मुस्‍कुराता नहीं हूं. मैं हंसता नहीं हूं. मैं बताना चाहता हूं कि लोग मुझे मुस्‍कुराते हुए देखने नहीं आते. वो मुझे जीतते हुए देखने के लिए आते हैं.

 

टीम के लिए लड़ने का पूरा हक

 

गंभीर का कहना है कि वो एक्‍टर नहीं हैं, जो लोगों का मनोरंजन करें. ना ही कॉरपोरेट में हैं. वो एक क्रिकेटर हैं और उनका काम जीत हासिल करके ड्रेसिंग रूम में जाना है. उनका कहना है कि हैप्‍पी ड्रेसिंग रूम ही एक विनिंग ड्रेसिंग रूम है और उन्‍हें अपने साथियों के लिए लड़ने का पूरा हक है. गंभीर ने कहा कि उनका ये अधिकार है कि खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए वो विपक्षी टीम को हराने के लिए पूरा दम लगाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैं डगआउट में हूं, इसीलिए फेयर प्‍ले टेबल में 10वें नंबर पर है KKR', कोलकाता को टॉप पर पहुंचाने वाले गौतम गंभीर ने टीमों को उनसे दूर रहने के लिए क्‍यों कहा?

गौतम गंभीर ने बड़े स्कोर की तारीफ करने वालों को खूब सुनाया, अश्विन से बोले- बड़ी पारियां सिर्फ हेडलाइंस बनाती हैं लेकिन...

IPL 2024 : RCB को जब 8 मैचों में लगातार मिली 6 हार तो कैसा था फ्रेंचाइजी मालिकों का रवैया? कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अब किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share