टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया था. इस मैच के 10 दिन बाद अब अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर ने हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका को जीतना चाहिए. भारत ने पहले भी कई ट्रॉफी जीती हैं, इस खिताब की जरूरत साउथ अफ्रीका को ज्यादा थी.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका को थी ट्रॉफी की जरूरत
साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी की जरूरत टीम इंडिया से ज्यादा उनकी टीम को थी. ताहिर के अनुसार टीम इंडिया ने पहले भी 2 से 3 बार आईसीसी टाइटल को अपने नाम किया है. यही वजह है कि वह साउथ अफ्रीका को जीतते देखना चाहते थे. उन्होंने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा,
दबाव में जो समझदारी से खेलता है वही जीत दिलाता है. एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के तौर पर मुझे लगता है कि अगर इस देश का इतिहास बदला होता तो इस देश में अच्छा माहौल होता. मुझे लगता है कि भारत से ज़्यादा साउथ अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप की ज़रूरत थी क्योंकि भारत पहले ही 2-3 विश्व कप जीत चुका है. लेकिन अंत में उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला. रोहित शर्मा ने बेहतरीन कप्तानी दिखाई. उनके खिलाड़ियों ने अच्छा खेला और दबाव की स्थिति में उन्होंने खुद को बेहतर स्थिति में रखा. यही भारत की सफलता का मुख्य कारण है.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी. इस मैच को भारत ने 7 रन से अपने नाम किया था. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में किसी आईसीसी टाइटल को जीता था.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर के हेड कोच ऐलान को लेकर BCCI की तरफ से क्यों की जा रही है देरी, बड़ी जानकारी आई सामने
आर अश्विन ने फ्रेंचाइजी लीग में खरीदी टीम, लंदन में खेले जाएंगे सभी मैच, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर