ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर रेप के मामले में फंसा, महिला ने लगाया कार में जबरदस्ती का आरोप

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहे निखिल चौधरी पर मई 2021 में एक नाइटक्लब के बाहर कार में 20 साल की युवती से रेप का आरोप लगा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Profile

Shakti Shekhawat

निखिल चौधरी (बाएं) बीबीएल 2023 में ब्रेट ली से मिले थे.

निखिल चौधरी (बाएं) बीबीएल 2023 में ब्रेट ली से मिले थे.

Highlights:

निखिल चौधरी कुछ महीनों पहले बिग बैश लीग में खेले थे.

निखिल चौधरी पंजाब के रहने वाले हैं और कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया गए थे.

भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी ऑस्ट्रेलिया में रेप मामले में फंसते दिख रहे हैं. उन पर एक युवती ने साल 2021 में कार में बलात्कार का आरोप लगाया था. अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. निखिल ने खुद को निर्दोष बताया है. वहीं शिकायत दर्ज कराने वाली युवती की दोस्तों ने 26 मार्च को क्वींसलैंड के टाउंसविले डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बयान दिए. उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त रो रही थी और उसने कहा कि उसका रेप हुआ है. यह घटना मई 2021 को टाउंसविले के नाइटक्लब स्ट्रिप के बाहर की है.

 

प्रोसीक्यूटर्स का आरोप है कि युवती के साथ निखिल ने कार के अंदर सेक्सुअल असॉल्ट किया. इससे वह चोटिल हो गई और खून बहने लगा. बचाव पक्ष का कहना है महिला सेक्सुअल एक्टिविटी के सहमति दी थी और दोनों रजामंदी से कार में गए थे. कोर्ट को बताया गया कि निखिल और 20 साल की युवती की मुलाकात नाइट क्लब के डांस फ्लोर पर हुई. यहां दोनों ने साथ में डांस किया फिर किस किया. युवती की दोस्तों ने इसके आगे कोर्ट को बताया कि उन्होंने रात के तीन बजे निखिल और उनकी दोस्त को कार में जाते देखा. इससे उन्हें चिंता हुई. एक दोस्त ने कहा कि जब दूसरी दोस्त ने कार की खिड़की पर मुक्का मारा तो पीड़िता कार से निकली. वह रो रही थी. उसने बताया कि उसका रेप हुआ.

 

युवती की मां ने कोर्ट को बताया कि 23 मई को अल सुबह उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया तब वह रो रही थी. उसने बताया कि वह एक लड़के से मिली और फिर कार में गए जहां सब कुछ हुआ. असॉल्ट हुआ है और वह पुलिस के साथ थी. इस मामले में अभी आगे भी सुनवाई होनी है.

 

कौन हैं निखिल चौधरी

 

निखिल पंजाब के रहने वाले हैं और वे भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं. उन्होंने 2017 में लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट पंजाब की ओर से खेला. बाद में वे ऑस्ट्रेलिया चले गए. कुछ महीनों पहले वे ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश में खेले थे. यहां पर होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा थे. निखिल ने बीबीएल से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने गेंद और बल्ले से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. उन्होंने नौ मैच खेले थे और 154 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे.

 

ये भी पढे़ं

Exclusive: मुंबई इंडियंस और हार्दिक पंड्या को जोर का झटका, सूर्यकुमार यादव अभी भी फिट नहीं, इस मैच से भी हुए बाहर
Asia Cup 2024 का शेड्यूल जारी, श्रीलंका में 19 जुलाई से होगा आगाज, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी टक्कर
'अगर हारने लगे तो...' CSK के दिग्गज ने हार्दिक पंड्या को बताया मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से कैसे मिलेगी इज्जत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share