IPL 2025 : रिटेंशन, इम्पैक्ट प्लेयर से लेकर नीलामी पर कब होगा अंतिम फैसला? दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने किए कई खुलासे

IPL 2025, Retention : आईपीएल के आगामी 2025 सीजन से पहले बीसीसीआई और सभी टीमों के मालिकों के बीच हुई मीटिंग के बाद पार्थ जिंदल ने बताई अंदर की पूरी बात.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

बीसीसीआई के साथ मीटिंग के बाद पार्थ जिंदल

बीसीसीआई के साथ मीटिंग के बाद पार्थ जिंदल

Highlights:

IPL 2025, Retention : आईपीएल मीटिंग पर सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2025, Retention : जानिए बीसीसीआई कब सुनाएगी अंतिम फैसला

IPL 2025, Retention : इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले बीसीसीआई और सभी टीमों के मालिकों के बीच मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान सभी फ्रेंचाइजी के बीच तमाम मतभेद हुए और रिटेंशन पॉलिसी (अधिकतम 4 खिलाड़ी रिटेन),  इम्पैक्ट प्लेयर और मेगा ऑक्शन के होने पर अंतिम फैसला कब होगा. इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ी अपडेट दी है.


पार्थ जिंदल ने क्या कहा ?

 

बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी टीमों की मालिकों के बीच काफी देर तक चलने वाली मीटिंग के बाद पार्थ जिंदल ने मीडिया से बातचीत में कहा,


सभी टीमों के मालिकों की अलग-अलग बात को बीसीसीआई ने गंभीरता से सुना और समझा.अब वह मीटिंग का आंकलन करने के बाद हमें सभी नियम बताएंगे. उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक हमें अगले सीजन के सभी नियम पता चल जाएंगे.


एक टीम तो 10 खिलाड़ी रिटेन करना चाहती है

 

पार्थ जिंदल ने रिटेंशन को लेकर आगे कहा,

 

कुछ फ्रेंचाइजी के मालिक चार खिलाड़ियों का रिटेंशन चाहते हैं तो कुछ मालिक आठ से 10 खिलाड़ियों का भी रिटेंशन चाहते हैं, जबकि कुछ लोग छह खिलाड़ियों का रिटेंशन चाहते हैं. जिस पर काफी देर तक चर्चा हुई. इसलिए मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोग क्या सोचते हैं. हमें कुछ अन्य मालिकों के विचार भी लेने चाहिए.


मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं चाहता

 

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर मीटिंग में होने वाली बात पर जिंदल ने कहा,


इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार सामने आए. कुछ लोग इसे इसलिए चाहते हैं क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है.कुछ लोग इसे इसलिए नहीं चाहते क्योंकि यह ऑलराउंडरों के डेवलेपमेंट के मामले में भारतीय क्रिकेट के लिए हानिकारक है. हालांकि मैं इसे नहीं चाहता. मैं खेल को वैसे ही पसंद करता हूं, जैसा कि 11 के सामने 11 खेलते हैं.


वहीं आईपीएल 2025 से होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर जिंदल ने आगे कहा,

 

मुझे तब आश्चर्य हुआ, कब कुछ लोगों ने कहा कि मेगा नीलामी होनी ही नहीं चाहिए. छोटी-छोटी नीलामी ही होनी चाहिए. लेकिन मेरे ख्याल से ऑक्शन होना चाहिए. ये आईपीएल को वैसा बनाता है, जिसके लिए वह जाना जाता है. अब इन सभी चीजों पर सचिव और बीसीसीआई अध्यक्ष ही अंतिम फैसला लेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic : टेबल टेनिस में भारत को लगा बड़ा झटका, मनिका बत्रा को 47 मिनट में जापानी खिलाड़ी ने दी मात

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : निशानेबाजी में मेडल राउंड से लेकर बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल तक, जानिए एक अगस्त को भारत किन स्पर्धाओं में मचाएगा धमाल ?

Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share