आईपीएल मेगा ऑक्‍शन से पहले इतने प्‍लेयर्स रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइज, IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला, पर्स में भी बंपर इजाफा

फ्रेंचाइज अगर तीन खिलाड़ी रिटेन करती है तो वो तीन प्‍लेयर्स के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती है. पांच रिटेन करते पर फ्रेंचाइज एक प्‍लेयर के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती है

Profile

SportsTak

5 प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है प्‍लेयर्स

5 प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है प्‍लेयर्स

Highlights:

पांच प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइज

फ्रेंचाइज के पर्स में 100 की बजाय 120 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज कितने प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है. इसे लेकर सभी चीजें फाइनल हो गई है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को बेंगलुरु में मीटिंग हुई. जिसमें रिटेंशन और फ्रेंचाइज के पर्स को लेकर बड़े फैसले लिए गए. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइज मेगा ऑक्‍शन से पहले अपने छह प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है. 

 

टीमों के पास एक खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच (RTM) का भी अधिकार होगा. फ्रेंचाइज अगर पांच की बजाय तीन खिलाड़ी रिटेन करती है तो वो तीन प्‍लेयर्स के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती है. फ्रेंचाइज कितने भी भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है.  पिछली बार फ्रेंचाइजियों के पास चार प्‍लेयर्स रिटेन करने का अधिकार था, मगर इस बार कई फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन की संख्‍या बढ़ाने की मांग की थी. बीते दिनों बीसीसीआई और फ्रेंचाइज मालिकों के बीच मुंबई में मीटिंग हुई थी, जिसमें  रिटेंशन की संख्‍या पर काफी चर्चा हुई थी. जिसे देखते हुए इस बार फ्रेंचाइजियों को पांच प्‍लेयर्स रिटेन करने की परमिशन दी गई है.

 

फ्रेंचाइज पर से हटी पाबंदी

 

फ्रेंचाइज इस मेगा ऑक्‍शन से पहले कितने भी भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. इस पर कोई पाबंदी नहीं है. पिछला मेगा ऑक्‍शन साल 2022 में हुआ था, जिसमें फ्रेंचाइजियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा दो विदेशी प्‍लेयर्स रिटेन करने की अनुमति थी. 

 

पर्स में बढ़ा इजाफा

 

वहीं फ्रेंचाइजियों के पर्स को लेकर भी मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है. फ्रेंचाइज के पर्स में बंपर इजाफा हुआ है. सूत्रों के अनुसार फ्रेंचाइजियों के पर्स में अब 100 की बजाय 120 करोड़ रुपये होंगे. हालांकि इस मीटिंग में मेगा ऑक्‍शन की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. ऑक्‍शन पर फैसला बाद में लिया जाएगा.

 

रिटेंशन कैप


पहला रिटेंशन: 18  करोड़
दूसरा रिटेंशन: 14 करोड़
तीसरा रिटेंशन: 11 करोड़ 
चौथा रिटेंशन: 18 करोड़
पांचवां रिटेंशन: 14 करोड़

 

ये भी पढ़ें

बीसीसीआई ने IPL खेलने वालों पर की धनवर्षा! अब कॉन्ट्रेक्ट रकम के अलावा मिलेगी मैच फीस, जानिए कैसे खिलाड़ी होंगे मालामाल

डेविड मिलर ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या के हाथों आउट होने वाले कैच पर कही मन की बात, बोले- मुझे लगा नहीं कि...

SL vs NZ: श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड चकरघिन्नी, एक दिन में गंवाए 13 विकेट, पारी से हार की कगार पर कीवी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share