जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस कड़ी में उन्होंने 28 जुलाई को बेंगलुरु में एक प्रैक्टिस मैच में बॉलिंग की और 10 ओवर फेंके. जसप्रीत बुमराह के दो ओवर मेडन रहे और उन्होंने एक विकेट लिया. उन्होंने यह गेंदबाजी बेंगलुरु के पास अलूर में एक इंट्रा स्क्वॉड मैच की जिसमें मुंबई के कई युवा बल्लेबाज खेले थे. माना जाता है कि उन्होंने 10 महीनों में पहली बार बॉलिंग की है. वे पिछले साल चोटिल हुए थे. इसके बाद सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में खेले थे. इसके बाद उनकी पीठ की चोट उभर आई. मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. अभी वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने मुंबई के बल्लेबाजों के खिलाफ 10 ओवर में दो मेडन के साथ केवल 34 रन दिए और एक विकेट लिया. उन्होंने ओपनर अंगकृष रघुवंशी को आउट किया. रघुवंशी 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. वह आठ गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए. इस मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी की. उन्होंने भी 10 ओवर फेंके. इनमें दो मेडन, 26 रन और एक विकेट उनके नाम रहे. कृष्णा भी पीठ दर्द से परेशान थे. वे भी करीब एक साल से खेल से दूर हैं. बुमराह और कृष्णा दोनों का वर्ल्ड कप 2023 से पहले फिट होना भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत रहेगी. इनके उपलब्ध होने से बॉलिंग में धार आएगी.
किस सीरीज से वापसी करेंगे बुमराह
बुमराह की टीम इंडिया में वापसी आयरलैंड दौरे से हो सकती है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20 की सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद बुमराह एशिया कप 2023 के चुने जा सकते हैं. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पिछले दिनों बुमराह को लेकर कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और आयरलैंड जा सकते हैं. आयरलैंड में सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है. इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली जाएगी. आयरलैंड सीरीज और एशिया कप नहीं खेलने पर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेंगे जो विश्व कप से ठीक पहले होनी है.
कृष्णा की वापसी पर असमंजस
अभी प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है. माना जा रहा है कि वे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की महाराजा ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. साल 2022 में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए वनडे में अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन चोट के चलते वे अब पिछड़ गए हैं. मोहम्मद सिराज उनसे आगे हैं. अगर सब सही रहा तो वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम में बुमराह व मोहम्मद शमी प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे. तीसरे पेसर के तौर पर सिराज का दावा मजबूत है. फिर शार्दुल ठाकुर का नाम आ सकता है.
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव को बार-बार फेल होने पर क्यों वनडे में मिल रहा मौका? राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात