IND vs ENG Test: नासिर हुसैन ने भारत दौरे के लिए की इस उम्रदराज की पैरवी, कहा- उसे खत्म मान लेना बेवकूफी

India vs England Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन की जरूरत होगी.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

India vs England Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) के अनुभव की जरूरत होगी. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुके तेज गेंदबाज 41 साल के एंडरसन एशेज 2023 में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हुसैन ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘भारत के खिलाफ जिम्मी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. इंग्लैंड को संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है. टीम को अनुभव की जरूरत है.’

 

एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच से अधिक विकेट 32 बार लिए हैं जिनमें से छह बार यह कारनामा भारत के खिलाफ किया है. हुसैन ने कहा, ‘पिछले कुछ महीने में उसका प्रदर्शन खराब या औसत रहा लेकिन उसे खत्म मान लेना बेवकूफी होगी. मैंने एक इंटरव्यू में उससे बात की और उसके भीतर अभी भी भूख है. वह इस बारे में ही सोच रहा है कि अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर कैसे हासिल करे.’

 

हुसैन ने कहा कि एशेज अब बीती बात हो चुकी है और एंडरसन नई चुनौतियों और लक्ष्य की ओर देख रहा है. उन्होंने कहा, ‘वह नेट पर लौटने के बारे में सोच रहा है जो अच्छा संकेत है.जो दिखाता है कि उसके भीतर अभी भी भूख है.वह 700 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर है और यह उसकी प्रेरणा बनेगा. ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में इंग्लैंड को एंडरसन की जरूरत होगी. क्रिस वॉक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड के बाहर खेलना नहीं चाहता और विदेश में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. वॉक्स और ब्रॉड के नहीं होने पर एंडरसन का अनुभव निहायत जरूरी है.’

 

हुसैन ने कहा कि भारत दौरा इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ (कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की खेलने की आक्रामक शैली) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘भारत में चुनौती काफी कठिन होगी और यह सभी को पता है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के सामने बैजबॉल. यह देखना रोचक होगा.’

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 New Schedule: भारत-पाकिस्तान की टक्कर के दिन 3 मुकाबले? वर्ल्ड कप में 20 साल बाद बड़े बदलाव के आसार
INDvsWI: टी20 में वेस्ट इंडीज शेर तो भारतीय स्टार हैं सवा शेर, जानें किन आंकड़ों पर होगी इस बार पंड्या के धुरंधरों की नजर
IND vs WI, 1st T20I: टीम इंडिया के लिए ये 3 चेहरे करेंगे डेब्यू! IPL 2023 में मचाया था बवाल अब भारत के लिए करेंगे कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share