ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी बने सिरदर्द, टेस्ट फॉर्मेट के लिए कमबैक की राह में बन सकते हैं मुसीबत

ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट की पिच पर वापसी की थी. जिसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिला. पंत ने इस मौके का फायदा भी उठाया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

ऋषभ पंत टीम इंडिया के विकेट-कीपर

ऋषभ पंत टीम इंडिया के विकेट-कीपर

Story Highlights:

ऋषभ पंत की नजर लंबे फॉर्मेट में वापसी पर

ऋषभ पंत के लिए आसान नहीं कमबैक की राह

ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट की पिच पर वापसी की थी. जिसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिला. ऋषभ पंत ने इस मौके का फायदा भी उठाया. अब उनकी नजर लंबे फॉर्मेट में भी कमबैक करने पर टिकी है. लेकिन ऐसा लगता है कि लंबे फॉर्मेट में उनकी वापसी की राह आसान नहीं होने वाली. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद अब अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. अब टेस्ट में कमबैक से पहले उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपना दमखम दिखाना होगा. लेकिन इस दौरान उन्हें तीन और भारतीय खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

 

पंत की राह कितनी मुश्किल?

 

ऋषभ पंत की टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद अब टेस्ट में कमबैक की चर्चा भी रफ्तार पकड़ने लगी है. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही यह बात बता चुके हैं कि पंत को टेस्ट क्रिकेट में लाने की तैयारी के तहत ही वनडे टीम में रखा गया था. लेकिन इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, इशान किशन और केएल राहुल उनके लिए बड़ी चिंता का कारण बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीन खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जाएगा. जहां पर इनके पास भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोकने के मौका होगा. पंत ने अपना आखिरी टेस्ट दिसबंर 2022 में खेला था, जिसके बाद साल के अंत में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था.

 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टर्स ऋषभ पंत को दलीप ट्रॉफी 2024 में मौका देने पर विचार कर रहे हैं. जिससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका मिले. पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने केएस भरत को टेस्ट टीम में मौका दिया था. लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. इशान किशन साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके सामने सेलेक्टर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की शर्त रखी है. केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में सबका ध्यान खींचा था. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण

गंभीर के फरमान पर विराट कोहली 12 और रोहित शर्मा 9 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा, जानिए डिटेल्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या है पाकिस्तान का प्लान? खुद कप्तान ने किया इसका खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share