डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के अगले सीजन से पहले कप्तान बदल दिया है. उसने क्विंटन डिकॉक (quinton De Kock) को हटाकर केशव महाराज (keshav Maharaj) को कमान सौंप दी. क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में डरबन की टीम पहले सीजन में छह टीमों में पांचवें नंबर पर रही थी. उसने 10 में से चार मुकाबले जीते थे. डिकॉक ने तब टीम के लिए नौ पारियों में 151.39 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए थे. डरबन टीम और आईपीएल फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों का मालिकाना हक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास ही है. डिकॉक आईपीएल में लखनऊ टीम के साथ ही हैं.
ADVERTISEMENT
महाराज ने कप्तानी मिलने के बाद कहा, 'मैं काफी खुश, विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अगली एसएटी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालने के मौके को स्वीकारता हूं. मैं काफी उत्साहित हूं. मैं डरबन का लड़का हूं और मेरे जीवन के 18 साल यहीं पर गुजरे हैं. यह वह जगह है जिसे मैं घर कहता हूं. इसलिए उम्मीद करता हूं कि मैं लीडरशिप और खिलाड़ी के तौर पर घरेलू क्रिकेट के अच्छे प्रदर्शन को यहां पर भी दिखाऊंगा. मैं क्विनी को उसकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया कहता हूं. हालांकि काम आसान नहीं होगा. वह अभी भी टीम में लीडर होगा और उसका अनुभव व खेल की जानकारी इस टीम के लिए अनमोल होगी. और इस साल डरबन को ट्रॉफी जिताने के लिए वह टीम का अहम हिस्सा होगा.'
लखनऊ के साथ बेंच पर बैठे थे डिकॉक
डिकॉक को आईपीएल 2023 में काफी कम खेलने का मौका मिला था. उन पर लखनऊ ने काइल मेयर्स को तवज्जो दी थी. डिकॉक पिछले सीजन के लिए काफी देर से पहुंचे थे. साउथ अफ्रीकी टीम के साथ होने की वजह से उनके आने में देरी हुई. ऐसे में मेयर्स को ओपनिंग का जिम्मा मिला. उन्होंने पहले दो मैच में 38 गेंद में 73 व 22 गेंद में 53 रन की पारियां खेलीं. इसके चलते डिकॉक को बाहर बैठना पड़ा. बाद में जब उन्हें खेलने का मौका मिला था तब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंद में 70 रन की पारी खेली थी. उन्हें यह मौका कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मिला था.
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर महाराज इस साल मार्च महीने के बाद से नहीं खेले हैं. उन्हें जोहानिसबर्ग में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी. एसएटी20 में उन्होंने आठ पारियों में बॉलिंग की थी और इनमें 23 ओवर फेंके थे. उन्हें 7.86 की इकॉनमी के साथ चार ही विकेट मिले थे. हालांकि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में उन्हें लीडर के तौर पर देखा जाता है. उन्होंने अभी तक सात वनडे और पांच टी20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है.
ये भी पढ़ें
Ashwin Records: अश्विन ने 12 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगाई, हरभजन, वॉर्न के बरसों पुराने कारनामों को किया ध्वस्त
300 बार एक ही शॉट की प्रैक्टिस, फिर 100 मीटर दूर गेंद पहुंचाने का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल ने इस तरह लिखी कामयाबी की कहानी
कोरी एंडरसन का अमेरिका में तूफान, पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 12 छक्के, पूरन-पोलार्ड और टिम डेविड के धमाकों के बाद भी हारी MI New York