3 साल और 5 महीने बाद इस धुरंधर को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में धोनी के साथ चमका तो मिला वापसी का टिकट

बीसीसीआई ने 14 जुलाई को एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीमों (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Indian Cricket Team For Asian Games 2023: बीसीसीआई ने 14 जुलाई को एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीमों (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया. पहली बार पुरुष और महिला दोनों टीमें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेलने जा रही हैं. पुरुष क्रिकेट टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है और इसमें कई नए चेहरों को भी जगह मिली है. साथ ही एक आजमाए हुए खिलाड़ी की लंबे समय बाद वापसी हुई है. एशियन गेम्स में खेलने जाने वाली टीम में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को चुना गया है. ये तीनों पहली बार टीम इंडिया में दाखिल हुए हैं. वहीं शिवम दुबे (Shivam Dube) की लंबे समय बाद वापसी हुई है. दुबे आखिरी बार फरवरी 2020 में भारत के लिए खेले थे. इसके बाद वे बाहर हो गए थे और तब से चयन से दूर थे.

 

तीन साल और पांच महीने तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद शिवम दुबे ने भारतीय टीम में जगह बनाई है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार चैंपियन बनने में उनका अहम रोल रहा था. उन्होंने आईपीएल 2023 में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 16 मैच में 158.33 की स्ट्राइक रेट और 38 की औसत के साथ 418 रन बनाए थे. वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें पायदान पर रहे थे. उनके बल्ले से 35 छक्के निकले थे. इस मामले में वे दूसरे नंबर पर रहे थे.

 

 

क्या बॉलिंग करेंगे शिवम दुबे

 

आईपीएल 2023 में खेलने के दौरान वे फील्डिंग करते हुए अंगुली चोटिल करा बैठे थे और नॉक आउट मैचों में इसके साथ खेले थे. अब उनकी चोट ठीक हो चुकी है. उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में भी चुना गया था. दुबे मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. लेकिन आईपीएल में उन्होंने केवल बल्लेबाजी की थी. ऐसे में साफ नहीं है कि क्या वे भारतीय टीम के लिए बॉलिंग करेंगे. वे टीम में इकलौते सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. इसी तरह के दूसरे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. हालांकि उन्होंने भी आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी.

 

दुबे ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें कुल 114 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में हैं. साथ इस फॉर्मेट में पांच विकेट भी उन्होंने लिए हैं.

 

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम


ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

 

ये भी पढ़ें

Ashwin Records: अश्विन ने 12 विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की लाइन लगाई, हरभजन, वॉर्न के बरसों पुराने कारनामों को किया ध्वस्त
300 बार एक ही शॉट की प्रैक्टिस, फिर 100 मीटर दूर गेंद पहुंचाने का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल ने इस तरह लिखी कामयाबी की कहानी
कोरी एंडरसन का अमेरिका में तूफान, पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 12 छक्के, पूरन-पोलार्ड और टिम डेविड के धमाकों के बाद भी हारी MI New York

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share