वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारत लौटी टीम इंडिया की मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में लाखों लोग शामिल हुए. मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम का करीब एक किमी का रास्ता फैंस से भर गया. लाखों लोग वर्ल्ड चैंपियंस और ट्रॉफी को देखने के लिए परेड में पहुंचे. जहां भगदड़ मच गई. जश्न के माहौल में डूबी भीड़ में चीख पुकार मच गई. सड़क के चारों तरफ जूते चप्पल बिखर गए. पुलिस भीड़ को चीरकर बेहोश और चोटिल लोगों को कंधे पर उठाकर अस्पताल ले गई.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की एक झलक के लिए लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे. चैंपियंस की बस आने से पहले तक तो भीड़ काबू में थी, मगर जैसे ही टीम इंडिया की बस उनके बीच पहुंची, फैंस खिलाड़ी की एक झलक के लिए आगे की तरफ बढ़ने लगे. आगे बढ़ने के चक्कर में कुछ लोग दब गए. भीड़ की वजह से गर्मी भी बहुत ज्यादा हो गई थी, जिस वजह से कई फैंस बेहोश होकर गिर पड़े. पुलिस ने कई लोगों को उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया.
शोरूम स्टाफ ने की मदद
हालात इतने ज्यादा खराब हो गए थे कि कई फैंस को तो पास के ही एक शोरूम पर काम करने वाले उठा कर लाए और उनको पानी पिलाया. इसके बाद पुलिस की मदद से सभी को नजदीक के GT हॉस्पिटल ले जाया गया. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 10 लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था. आठ लोगों को इलाज के तुरंत डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं दो लोगों को इलाज के लिए एडमिट किया गया.
अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों को एडमिट किया गया, उसमें से एक को फ्रैक्चर है तो दूसरे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. घायलों के मुताबिक परेड का शाम पांच बजे का समय दिया गया था, लेकिन खिलाड़ी काफी लेट आए, जिसके चलते भीड़ काफी बढ़ गई थी.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT