विराट कोहली ने शेयर की अपनी 10वीं की रिपोर्ट कार्ड, मैथ्स-हिंदी के मार्क्स आए सामने, कैप्शन में कह दी बड़ी बात

भारत के स्टार बल्लेबाज

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. विराट उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें खेल के लिए अपनी पढ़ाई का बलिदान देना पड़ा. कोहली ने दिल्ली से 10वीं की है. लेकिन इसके बाद खेल के चलते वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए. क्रिकेट जगत में विराट कोहली एक बड़ा नाम हैं और दुनिया का हर क्रिकेटर कोहली की इज्जत करता है. हालांकि इन सबके बीच विराट कोहली के जरिए शेयर की गई एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है.

 

 

 

फैंस ने भी खूब किया कमेंट


विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की है. कोहली ने साल 2004 में सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी. इसमें उन्होंने इंग्लिश, हिंदी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और गणित की पढ़ाई की थी. इसके अलावा विराट के पास सोशल साइंस और आईटी सब्जेक्ट भी था. हालांकि इसमें स्पोर्ट्स सब्जेक्ट मिसिंग था. और ऐसे में विराट ने मार्कशीट शेयर कर कहा कि - यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं #LetThereBeSport

 

खिताबी जीत पर होगी विराट की नजर


दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में शामिल विराट कोहली 34 साल के हो चुके हैं. विराट ने साल 2022 के अगस्त महीने में क्रिकेट से 6 हफ्ते का ब्रेक लिया था. लेकिन एशिया कप में कोहली ने शतक ठोक फॉर्म वापसी की. आईपीएल खिताब जीतने का सपना विराट कोहली का अब तक पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में कोहली की कोशिश यही होगी कि वो अपना दमदार प्रदर्शन देकर टीम खिताब दिलाए.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 से पहले दिनेश कार्तिक का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, कहा- बस इतना ही...

आईपीएल के अभी तक के सीजन में धूम मचाने वाले खिलाड़ी फिलहाल कहां हैं

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share