वेस्टइंडीज की ए क्रिकेट टीम नेपाल पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कीर्तिपुर में 27 अप्रैल से मुकाबले की शुरुआत होगी. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम जैसे ही काठमांडू के एयरपोर्ट पर पहुंची टीम का जिस तरह से स्वागत हुआ सभी ये देखकर हैरान रह गए. दरअसल अब तक हर बार मेहमान टीमों के स्वागत के लिए बड़ी सी बस मिलती है जिसमें सभी ट्रैवल करते हैं और अपना सामान लेकर जाते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम के साथ वो हुआ जिसकी उम्मीद शायद खिलाड़ियों ने भी नहीं की थी.
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर टेंपो में डालना पड़ा सामान
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम को एयरपोर्ट पर लेने के लिए छोटा हाथी यानी की टेंपो पहुंचा था. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जैसे ही इस टेंपो को देखा उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनका सामान इसमें जाएगा. शायद ही क्रिकेट इतिहास में किसी टीम के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन इससे भी बुरा टीम के साथ उस वक्त हुआ जब खिलाड़ियों को टेंपो में अपना सामान खुद ही लोड करना पड़ा. इस दौरान एक हेल्पर गाड़ी मे था और नीचे से खिलाड़ी उसे अपना सामान पकड़ा रहे थे.
खिलाड़ियों ने खुद की मदद
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद अजीब अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने नेपाल की बुराई की है. वहीं कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि आप किसी भी टीम के साथ ऐसा नहीं कर सकते. क्या आपकी यही मेहमाननवाजी है. इसके अलावा कुछ ने ये भी कहा कि टेंपो में सामान लोड करना गलत नहीं है. एक और फैन ने कहा कि टीम तो बस में जा रही है लेकिन उनका सामान ही टेंपो में जा रहा है तो इसमें गलत क्या है.
बता दें कि वेस्टइंडीज ए टीम की कमान रोस्टन चेस के हाथों में है. एलिक अथानाजे को उप कप्तान बनाया गया है. पहली बार इतिहास में वेस्टइंडीज ए टीम नेपाल के साथ उसी की धरती पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. ये दौरा इसलिए भी सही है क्योंकि इससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों की तैयारी होगी.
चेस को पहली बार इस लेवल पर टीम की कमान मिल रही है. सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने चेस को लेकरकहा कि उनमें लीडरशिप क्वालिटी है इसलिए उन्हें टीम की कमान दी गई है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में कमाल का काम किया है और खुद को साबित किया है. चेस ने साल 2021 अक्टूबर में टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...