नेपाल पहुंचते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के उड़े होश, छोटा हाथी टेंपो में खुद ही लोड करना पड़ा सामान, फैंस ने उड़ाया मजाक, VIDEO

NEP vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए नेपाल पहुंच चुकी है. लेकिन टीम को सामान रखने के लिए टेंपो मिला. खिलाड़ियों को खुद ही टेंपो में सामान रखना पड़ा.

Profile

Neeraj Singh

टेंपो में खुद का सामान लोड करते वेस्टइंडीज की टीम

टेंपो में खुद का सामान लोड करते वेस्टइंडीज की टीम

Highlights:

NEP vs WI: वेस्टइंडीज की टीम 5 टी20 मैचों के लिए नेपाल पहुंच चुकी है

NEP vs WI: टीम जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची उनका सामान टेंपो में गया जिसपर अब फैंस मजाक बना रहे हैं

वेस्टइंडीज की ए क्रिकेट टीम नेपाल पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कीर्तिपुर में 27 अप्रैल से मुकाबले की शुरुआत होगी. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम जैसे ही काठमांडू के एयरपोर्ट पर पहुंची टीम का जिस तरह से स्वागत हुआ सभी ये देखकर हैरान रह गए. दरअसल अब तक हर बार मेहमान टीमों के स्वागत के लिए बड़ी सी बस मिलती है जिसमें सभी ट्रैवल करते हैं और अपना सामान लेकर जाते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम के साथ वो हुआ जिसकी उम्मीद शायद खिलाड़ियों ने भी नहीं की थी.

 

 

 

एयरपोर्ट पर टेंपो में डालना पड़ा सामान


दरअसल वेस्टइंडीज की टीम को एयरपोर्ट पर लेने के लिए छोटा हाथी यानी की टेंपो पहुंचा था. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जैसे ही इस टेंपो को देखा उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनका सामान इसमें जाएगा. शायद ही क्रिकेट इतिहास में किसी टीम के साथ ऐसा हुआ है. लेकिन इससे भी बुरा टीम के साथ उस वक्त हुआ जब खिलाड़ियों को टेंपो में अपना सामान खुद ही लोड करना पड़ा. इस दौरान एक हेल्पर गाड़ी मे था और नीचे से खिलाड़ी उसे अपना सामान पकड़ा रहे थे.

 

 

 

खिलाड़ियों ने खुद की मदद


इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद अजीब अजीब रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने नेपाल की बुराई की है. वहीं कुछ तो यहां तक कह रहे हैं कि आप किसी भी टीम के साथ ऐसा नहीं कर सकते. क्या आपकी यही मेहमाननवाजी है. इसके अलावा कुछ ने ये भी कहा कि टेंपो में सामान लोड करना गलत नहीं है. एक और फैन ने कहा कि टीम तो बस में जा रही है लेकिन उनका सामान ही टेंपो में जा रहा है तो इसमें गलत क्या है.

बता दें कि वेस्टइंडीज ए टीम की कमान रोस्टन चेस के हाथों में है. एलिक अथानाजे को उप कप्तान बनाया गया है. पहली बार इतिहास में वेस्टइंडीज ए टीम नेपाल के साथ उसी की धरती पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. ये दौरा इसलिए भी सही है क्योंकि इससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों की तैयारी होगी.

 

 

 

चेस को पहली बार इस लेवल पर टीम की कमान मिल रही है. सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने चेस को लेकरकहा कि उनमें लीडरशिप क्वालिटी है इसलिए उन्हें टीम की कमान दी गई है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में कमाल का काम किया है और खुद को साबित किया है. चेस ने साल 2021 अक्टूबर में टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये डेब्यू किया था. 
 

ये भी पढ़ें:

Breaking: पाकिस्तान को तगड़ा धक्का, पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ा क्रिकेट

Leopard Attacked Cricketer: क्रिकेटर पर चीते ने किया अटैक, सिर पर लगी गहरी चोट, देश के लिए खेल चुका है 147 वनडे

विराट कोहली को सहवाग ने दी नसीहत, नो-बॉल विवाद पर कहा- उन्हें सिर झुकाकर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share