Asian Games के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, सुनील छेत्री सहित इन 22 खिलाड़ियों को मिली जगह

चीन में इस साल होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) के लिए भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) का ऐलान हो गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चीन में इस साल होने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) का ऐलान हो गया है. सुनील छेत्री के साथ 22 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. जिसके कोच इगोर स्टिमक हैं. इस साल अभी तक कॉन्टिनेंटल और सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय फुटबॉल टीम 9 साल बाद पहली बार एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए चीन रवाना होगी. 

 

हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स को लेकर पहले भारतीय पुरूष और महिला फुटबॉल टीम का खेलना मुश्किल माना जा रहा था. क्योंकि खेल मंत्रालय ने एशिया की टॉप-8 टीमों को ही इसमें भाग लेने का नियम बना रखा था. AIFF की अपील के बाद हालांकि मंत्रालय ने बाद में ढील देकर भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में जाने की स्वीकृति दे डाली थी.

 

कुल 23 टीमें लेंगी भाग 

 

एशियाई खेलों में अंडर-23 खिलाड़ी भाग लेते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन गेम्स को 2022 की जगह 2023 में कराया जा रहा है. जिससे 24 साल के खिलाड़ियों को भी छूट दी गई है. भारत की पुरुष टीम को ग्रुप ए में मेजबान चीन पीआर, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है. इसमें 23 टीमें हैं, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए, बी, सी, ई और एफ में प्रत्येक में चार टीमें हैं जबकि ग्रुप डी में तीन टीमें हैं. दो बार एशियाई खेलों का चैंपियन भारत नौ साल बाद पहली बार इन खेलों में मैदान मारने उतरेगा. पिछली बार साल 2018 में भारतीय फुटबॉल टीम इन गेम्स में नहीं ले सकी थी. 

 

एशियन गेम्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम इस प्रकार है :- 

 

गोलकीपर:  गुरप्रीत सिंह संधू, गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम

 

डिफेंडर:  संदेश झिंगन, अनवर अली, नरेंद्र गहलोत, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह, आशीष राय

 

मिडफील्डर:  जेकसन सिंह, सुरेश सिंह, अपुइया राल्टे, अमरजीत सिंह, राहुल केपी, नाओरेम महेश सिंह

 

फॉरवर्ड:  शिव शक्ति नारायणन, रहीम अली, अनिकेत जाधव, विक्रम प्रताप सिंह, रोहित दानू, सुनील छेत्री

 

प्रमुख कोच: इगोर स्टिमक

 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा

IND vs WI : रोहित-कोहली के 'Playing XI' से बाहर होने पर दिलचस्प आंकड़ा आया सामने, पिछले 2 साल के वाकये हैरान कर देंगे

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share