Hockey: टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इंग्‍लैंड की बढ़ाई टेंशन, हाईवोल्‍टेज मैच में फ्रांस को 3-2 से दी मात

भारत की ए हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. तीसरे मुकाबले में भारत ने फ्रांस को हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत ने फ्रांस को हराया

Story Highlights:

भारतीय हॉकी टीम ने फ्रांस को हराया.

इससे पहले आयरलैंड को लगातार दो बार हराया था.

भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर लगातार कमाल कर रही है.अब फ्रांस को 3-2 से हराकर मौजूदा यूरोपीय दौरे पर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत ने इंग्‍लैंड की टेंशन बढ़ा दी है. फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए फॉरवर्ड आदित्य अर्जुन लालगे ने दो गोल किए, जबकि बॉबी सिंह धामी ने भी गोल किया. लालगे ने पहले मैदानी गोल किया और फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि बॉबी ने बाद में गोल किया.

Lord's Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...

फ्रांस के लिए दोनों गोल क्लेमेंट ने किए. लगातार तीसरी जीत पर भारत ए के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा-

भारत ए पुरुष हॉकी टीम इस दौरे की तैयारी में कड़ी मेहनत कर रही है और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मैदान पर भी चीजें अच्छी चल रही हैं.

उन्होंने आगे कहा-

इस दौरे पर हमें कुछ और मैच खेलने हैं और मुझे विश्वास है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी और अपनी लय बनाए रखेगी.

आयरलैंड को बड़े अंतर से दी थी मात

भारत ए की टीम रविवार को फिर से फ्रांस से भिड़ेगी और यूरोप दौरे में अभी उनके पांच मैच बाकी हैं. टीम ने इससे पहले आयरलैंड को दो बार हराया था. भारतीय टीम ने इस दौरे पर आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 6-1 से जीत दर्ज की थी और दूसरा मुकाबला 6-0 जीता. उत्तम सिंह, अमनदीप लाकड़ा, आदित्य लालगे, सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ टीम ने अपने दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते, मगर फ्रांस के खिलाफ टीम को पसीना बहाना पड़ा.

फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के अलावा भारत ए की टीम नेदरलैंड्स के खिलाफ दो मैच खेलेगी, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम की कोशिश इस प्रदर्शन को अगले मैच में भी बरकरार रखने की है.

केएल राहुल ने खत्‍म किया सालों का इंतजार, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, धुरंधर के नाम दर्ज हुआ कमाल का रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share