Breaking: मुन भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, निशानेबाज ने एक्‍सीडेंट में अपनों को खोया, खेल रत्‍न अवॉर्ड मिलने के 48 घंटे बाद मिली बुरी खबर

Manu Bhaker Family Accident: पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाले मनु ने सड़क हादसे में अपनों को खो दिया है. महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्‍कूटी और कार की एक भयानक टक्‍कर हुई

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मनु भाकर

Story Highlights:

मनु भाकर को राष्‍ट्रपति से खेल रत्‍न अवॉर्ड मिला था

मनु ने एक ओलिंपिक में जीते थे दो मेडल

भारत की स्‍टार निशानेबाज मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ गया है. दो दिन पहले ही ओलिंपिक मेडलिस्‍ट मनु भाकर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल रत्‍न अवॉर्ड मिला था और अब उन्‍हें बुरी खबर मिली. पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाले मनु ने सड़क हादसे में अपनों को खो दिया है. एक्‍सीडेंट हरियाणा के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. जहां स्‍कूटी और कार की एक भयानक टक्‍कर हुई, जिसमें मनु ने अपने दिल के करीब दो लोगों को खो दिया. सड़के हादसे में मनु की नानी और मामा की मौत हो गई है.

स्‍कूटी और कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही मनु के मामा और नानी ने दम तोड़ दिया, जो स्‍कूटी पर सवार थे. एक्‍सीडेंट के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस जांच में जुट गई है.  पुलिस ने बताया कि उन्‍हें एक्‍सीडेंट की जब सूचना मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां कार चालक उन्‍हें नहीं मिला. पुलिस अधिकारी ने कहा-

हमें सूचना मिली की महेंद्रगढ़ बाइपास पर कार और स्‍कूटी का एक्‍सीडेंट हो गया. मौके पर आकर जांच की  गई. जिसके बाद पाया कि स्‍कूटी चालक और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. उन्‍हें चरखी दादरी भिजवाया गया. कार्रवाई जारी है. गाड़ी चालक मौके पर नहीं मिला.  

मनु भाकर को 17 जनवरी को नेशनल स्‍पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेलरत्न सम्मान से सम्मानित किया था. उन्‍होंने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने का कमाल किया था. उन्‍होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल और 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍सड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. वो ओलिंपिक के सिंगल एडिशन में दो मेडल जीतने वाली आजादी के बाद भारत की पहली एथलीट हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में जगह मिलते ही मैदान में उतरे रवींद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी के लिए शुरू किया अभ्यास, जानें ऋषभ पंत से कब होगा मुकाबला ?

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने में रोहित व अगरकर को क्यों हुई ढाई घंटे की देरी, दो बड़े कारण आए सामने, जानिए मीटिंग में गंभीर के साथ क्या हई बहस ?

Indian Squad: यशस्वी जायसवाल को बिना कोई वनडे खेले कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, रोहित शर्मा ने बताई राज की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share