ऐसे 10 मौके जब धोनी ने इन खिलाड़ियों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर काटे क्रिकेट मैदान के चक्कर

धोनी और मोटरसाइकिल

धोनी का मोटरसाइकिल प्रेम सभी जानते हैं. ये खिलाड़ी जितना क्रिकेट से प्यार करता है उतना ही मोटरसाइकिल से भी.

माही अपनी मोटरसाइकिलों को खुद ही ठीक करते हैं. उन्होंने अपने घर पर काफी टूल्स रखे हैं.

खुद ही ठीक करते हैं अपनी गाड़ी

कुछ साल पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच के बाद अवॉर्ड के तौर पर मोटरसाइकिल दी जाती थी. और इसे सबसे पहले धोनी चलाते थे. चलिए देखते हैं धोनी के पीछे अब तक कितने खिलाड़ी बैठ चुके हैं.

हर मैच में जब माही चलाते थे मोटरसाइकिल

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5वें वनडे मुकाबले में धोनी ने मैन ऑफ द सीरीज में मिली बाइक पर रैना और प्रवीण कुमार को घुमाया था. ये बाइक हीरो होंडा करीजमा जेडएमआर थी.

धोनी- प्रवीण कुमार- रैना

युवराज को साल 2006 में भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैन ऑफ सीरीज अवॉर्ड मिला था. इसमें युवराज को अपाचे बाइक मिली थी. जिसके बाद धोनी ने इसे पूरे मैदान पर घुमाया था.

धोनी- युवराज

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के बाद विराट को करीजमा बाइक मिली थी. इस बाइक को विराट चला रहे थे और धोनी पीछे बैठे थे.

धोनी- विराट

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में सीबीजी बाइक को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के तौर पर दिया गया था. इसमें धोनी बाइक चला रहे थे और पीछे इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा बैठे हुए थे.

धोनी- पठान- उथप्पा

हरभजन सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के तौर पर टीवीएस अपाचे बाइक मिली थी. जिसपर सबसे पहले धोनी ने हाथ आजमाया. बाइक पर पीछे हरभजन बैठे हुए थे.

धोनी- हरभजन

Follow us on: