भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है.
भारत के लिए विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 121 रनों की पारी खेली.
इस शतक के साथ कोहली ने विदेशी सरजमीं पर के ख़ास मुकाम अपने नाम करते हुए सुनील गावस्कर को पछाड़ डाला है.
विदेशी सरजमीं पर 4000 या उससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :-
6247 टेस्ट रन विदेशों में बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं.
5895 टेस्ट रन विदेशों में बनाने वाले दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं.
4105 टेस्ट रन विदेशों में बनाने के साथ वीवीएस लक्ष्मण तीसरे स्थान पर हैं.
4045 टेस्ट रन विदेशों में बनाने के साथ कोहली 5वें स्थान पर आ गए हैं.
कोहली ने अब गावस्कर (3868 टेस्ट रन विदेश में) को पछाड़ दिया है.
भारत को पछाड़ पाकिस्तान ने 365 दिन बाद जीत से बनाया ये महारिकॉर्ड
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');