टी20 फॉर्मेट का डेब्यू 

28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार टी20 क्रिकेट खेला जाएगा और होगी मेडल की जंग.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की बात करें तो इस बार पुरुष नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीमें भाग लेती नजर आएंगी. इसमें 8 टीमें भाग लेंगी. 

कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा 

 ग्रुप ‘ए’ में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबडोस हैं जबकि ग्रुप ‘बी’ में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है.

कितने ग्रुप में बंटी हैं टीमें 

कब है भारत-पाकिस्तान मैच 

भारतीय महिला और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई, रविवार को शाम 4:30 बजे मैच खेला जाएगा. 

पूरा शेड्यूल - 29 जुलाई, शुक्रवार

ऑस्ट्रेलिया vs भारत, शाम 4:30 बजे
बारबाडोस vs पाकिस्तान, रात 11:30 बजे

30 जुलाई, शनिवार

न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, शाम 4:30 बजे
इंग्लैंड vs श्रीलंका, रात 11:30 बजे

31 जुलाई, रविवार

भारत vs पाकिस्तान, शाम 4:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया vs बारबाडोस, रात 11:30 बजे

2 अगस्त, मंगलवार

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, शाम 4:30 बजे
न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, रात 11:30 बजे

3 अगस्त, बुधवार

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, शाम 4:30 बजे
बारबाडोस vs भारत, रात 11:30 बजे

4 अगस्त गुरुवार

दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका, शाम 4:30 बजे
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, रात 11:30 बजे

6 अगस्त, शनिवार

पहला सेमीफाइनल, शाम 4:30 बजे
दूसरा सेमीफाइनल, रात 11:30 बजे

7 अगस्त, रविवार

कांस्य पदक मैच, दोपहर 2:30 बजे
गोल्ड मेडल मैच, रात 10:30 बजे

Follow us on: