भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 22 गोल्ड मेडल जीते. ये एथलेटिक्स से लेकर रैकेट खेल, मुक्केबाजी और कुश्ती में मिले. जानिए कौन-कौन बना गोल्ड मेडलिस्ट.

CWG के गोल्ड मेडलिस्ट इंडियन

मीराबाई चानू ने भारत को इन खेलों का पहला गोल्ड दिलाया. वह टोक्यो ओलिंपिक खेलों की सिल्वर मेडलिस्ट भी हैं.

मीराबाई चानू(वेटलिफ्टिंग)

20 साल के इस वेटलिफ्टर ने 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. यह उऩका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड है

अचिंता शिउली (वेटलिफ्टिंग)

19 साल के जेरेमी ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. उनसे भारत को खाफी उम्मीदें हैं.

जेरेमी लालरिनुंगा (वेटलिफ्टिंग)

महिला फॉर्स (लॉन बॉल्स)

लॉन बॉल्स में भारत ने पहली बार मेडल जीता और खाता ही गोल्ड मेडल के साथ खोला. यह मेडल रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया, पिंकी सिंह ने जीता

भारत के सबसे सफल पहलवानों में से एक बजरंग ने कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर से श्रेष्ठता साबित की.

बजरंग पूनिया (कुश्ती)

रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल जीता.

साक्षी मलिक (कुश्ती)

दीपक ने टोक्यो ओलिंपिक की निराशा को दूर करते हुए गोल्ड मेडल लाने वाले दांवपेंच चले.

दीपक पूनिया (कुश्ती)

रवि टोक्यो में सिल्वर मेडल जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स में वे गोल्ड लाए. अब ओलिंपिक में भी वे सोना लाना चाहते हैं.

रवि कुमार दहिया (कुश्ती)

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक लगाई. वे 2014 से यहां सोना जीत रही हैं.

विनेश फोगाट (कुश्ती)

नवीन ने 74 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता.

नवीन मलिक (कुश्ती)

वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने धाक कायम रखते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कमाल किया. उन्हें पहली बार यहां गोल्ड मिला.

निकहत जरीन (बॉक्सिंग)

स्टार बॉक्सर ने ओलिंपिक की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्डन पंच लगाए.

अमित पंघाल (बॉक्सिंग) 

भिवानी की इस बॉक्सर ने बॉक्सिंग में भारत का झंडा ऊंचा किया और गोल्ड मेडल जीता

नीतू घनघस (बॉक्सिंग)

सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला.

सुधीर (पावर लिफ्टिंग)

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड जीता. वे सिल्वर और कांस्य जीत चुकी हैं.

पीवी सिंधु (बैडमिंटन)

20 साल के इस युवा शटलर ने पहली ही कोशिश में कॉमनवेल्थ गेम्स सोने का तमगा जीता.

लक्ष्य सेन (बैडमिंटन) 

भारत की दमदार जोड़ी ने भी पुरुष युगल में गोल्ड मेडल हासिल किया.

चिराग शेट्टी-सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन) 

इस स्टार खिलाड़ी ने 40 साल की उम्र में भी भारत को पदक दिलाना जारी रखा. पुरुष सिंगल्स का गोल्ड उन्हे मिले

अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)

शरत कमल और श्रीजा अकुला ने भी गोल्ड हासिल किया और टेबल टेनिस में भारत की धाक बढ़ाई

शरत कमल-श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)

भारतीय मिक्स्ड टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड जीता. पिछली बार भी इस स्पर्धा में उन्हें ही गोल्ड मिला था.

मिक्स्ड टीम (टेबल टेनिस)

भाविन पटेल ने पैरा टेबल टेनिस में गोल्ड जीतते हुए भारत का परचम लहराया

भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस)

एल्डॉस पॉल ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एथलेटिक्स का पहला और इकलौता गोल्ड दिलाया.

एल्डॉस पॉल (ट्रिपंल जंप)

Follow us on: