ENG vs NZ : 9वें नंबर पर टिम साउदी ने बल्ले से मचाई तबाही, 6 छक्के जड़कर किया ये बड़ा करिश्मा 

Sports Tak Staff
February 262023

टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तूफानी अंदाज से 49 गेंदों में 73 रन जड़ डाले 

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टिम साउदी ने चारों तरफ शॉट लगाए और  73 रनों की पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़ डाले. 

इस तरह एक पारी में 6 छक्के लगाने के साथ टिम साउदी ने अब टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. 

9वें नंबर पर एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में साउदी ने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है. 


साउदी से पहले जिम्बाब्वे के एंडी ब्लिग्नॉट ने 58 गेंदों में 61 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

मार्च 2005 में एंडी ब्लिग्नॉट ने केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी 58 गेंदों की 61 रनों की पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए थे.

टिम साउदी की तूफानी 73 रनों की पारी से न्यूजीलैंड ने 103 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद पहली पारी में 209 रन बनाए.

बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 9वें पर बल्लेबाजी करते हुए 73 रन संयुक्त रूप से किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');