धोनी की 'स्टूडेंट' और खाने-पीने की शौकीन खिलाड़ी जो बल्ले से आग उगलती है!

Sports Tak Staff
March 062023

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे दिन 5 मार्च को यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया.

यूपी को जीत दिलाने का सेहरा ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस के सिर पर बंधा. उन्होंने 26 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर गुजरात से जीत छीन ली.

ग्रेस हैरिस ने आठवें विकेट के लिए सॉफी एकलेस्टन साथ 26 गेंद में 70 रन की अटूट साझेदारी. दोनों ने मिलकर छह चौके व 4 छक्के लगाए. 

अब जान लेते हैं कि कौन हैं ग्रेस हैरिस जिन्होंने छठे नंबर पर उतरकर यूपी वॉरियर्ज को जीत दिलाई. 

ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया से हैं और फिनिशर की भूमिका निभाती हैं. वह धोनी से प्रेरित है और उनकी तरह ही खेल को आखिर तक ले जाकर जीत दिलाती है.

ग्रेस हैरिस ने 2016 में भारत के खिलाफ वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने 9 वनडे में 15 रन बनाए व 11 विकेट लिए हैं. 

ग्रेस हैरिस ने टी20 क्रिकेट में 33 मुकाबलों में 173.05 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. साथ ही बॉलिंग से नौ विकेट अपने नाम किए हैं. 

हैरिस ने टी20 मुकाबलों में 2 शतक  लगाए हैं. दोनों बार ऐसा डब्ल्यूबीबीएल में किया. यहां 42 गेंद में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.

हैरिस खाने-पीने की शौकीन है. एक बार उन्होंने कहा था कि क्रिकेट नहीं खेलती तो शूटर होती क्योंकि इसमें खूब सारी आइसक्रीम खाकर भी खेल सकते हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');