IND vs AUS: किस टीम ने सबसे अधिक बार जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानें सभी सीरीज का हाल 

Sports Tak Staff
February 52023

साल 1996 से लेकर अभी तक कुल 15 बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा चुकी है. जानिए हर सीरीज का नतीजा :- 

1996–97: मेजबान भारत
एक टेस्ट मैच की पहली सीरीज में भारत ने घर में जीत हासिल की थी.

1997–98: मेजबान भारत
दूसरी बार भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्ज़ा जमाया था.

1999–2000: मेजबान ऑस्ट्रेलिया 
ऑस्ट्रेलिया ने घर में अपनी पहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-0 से क्लीन स्वीप करके जीती थी.

2000–01: मेजबान भारत 
भारत ने एक बार फिर अपने घर में 2-1 से सीरीज जीती थी.

2003–04: मेजबान ऑस्ट्रेलिया 
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीता. जबकि दो मैच बेनतीजा रहे थे.

2004–05: मेजबान भारत
साल 2004-05 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार भारत को 4 मैच की सीरीज में 2-1 से हराया था.




2007–08: मेजबान ऑस्ट्रेलिया

भारत को घर में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.

2008–09: मेजबान भारत 
भारत ने फिर से अपने घर में पलटवार किया और चार मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर डाला.

2010–11: मेजबान भारत
भारत ने दो मैचों की सीरीज के दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया का 2-0 से क्लीन स्वीप कर डाला था.

2011–12:  मेजबान ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में चारों जीतकर भारत का सूपड़ा साफ़ कर लिया.

2012–13 :  मेजबान भारत
भारत ने अपने घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में चारों जीतकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ़ कर डाला.

2014–15:  मेजबान ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता.

2016–17: मेजबान भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार अपने घर में 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.

2018–19: मेजबान ऑस्ट्रेलिया 
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया.

2020–21: मेजबान ऑस्ट्रेलिया 
एक बार फिर टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज अभी 15 बार हो चुकी है. इस दौरान भारत ने 9 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है वहीं कंगारू टीम सिर्फ पांच बार ही जीत सकी है. 

Next Story