टीम इंडिया के पेसर्स ने मचाई धूम, पाकिस्तान को कोसों पीछे छोड़ा
December 05, 2022
Sports Tak Staff
2015 के बाद से कम के कम 10 मैच के आधार पर देखा जाए तो भारत का पेस बॉलिंग अटैक अव्वल टीमों में है. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसे देशों की बॉलिंग टीम इंडिया से पीछे हैं.
अब जान लेते हैं 2015 के बाद से किन टीमों के पेस बॉलिंग अटैक की औसत टेस्ट में सबसे अच्छी है.
साउथ अफ्रीका सबसे आगे हैं. उसके तेज गेंदबाजों ने 52 टेस्ट में 24.19 की औसत से 648 विकेट लिए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने 60 टेस्ट में 25.67 की औसत से 521 विकेट लिए हैं. यह टीम दूसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलियाई पेसर तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 62 टेस्ट में 26.80 की औसत से 736 विकेट चटकाए हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इस दौरान 78 टेस्ट में 27.44 की औसत से 931 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने 48 टेस्ट में 28.67 की औसत से 650 विकेट चटकाए हैं
वेस्ट इंडीज टीम ने भी इस अवधि में 48 टेस्ट खेले हैं और 31.50 की औसत से 431 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान का नाम नीचे से चौथे नंबर पर आता है. उसके तेज गेंदबाजों ने 46 टेस्ट में 32.78 की औसत से 404 विकेट चटकाए हैं.
श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने 59 टेस्ट में 35.88 की औसत से 400 विकेट लिए हैं.
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों ने इस अवधि में 13 टेस्ट खेले हैं और 44.98 की औसत से से 68विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश का नाम सबसे नीचे हैं. उसके पेसर्स ने 31 टेस्ट में 54.83 की औसत से 100 विकेट लिए हैं.