IPL में कौन है चौकों का 'सरताज', कोहली से आगे ये भारतीय जांबाज 

Sports Tak Staff
March 222023

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है.

ऐसे में चलिए जानते हैं उन टॉप 10 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके बरसाए हैं.

IPL के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक 701 चौके पंजाब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है.

शिखर धवन के बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. जिनके नाम 578 चौके दर्ज हैं. 

तीसरे स्थान पर विराट कोहली के बाद 561 चौके के साथ डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है. 

चौथे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम शामिल है और उनके नाम 519 चौके शामिल हैं. 

पांचवे स्थान पर मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना का नाम है. जिन्होंने 506 चौके लगाए हैं. 


6वें स्थान पर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम है. जिन्होंने आईपीएल में 492 चौके लगाए हैं. 

7वें स्थान पर रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है. उथप्पा ने आईपीएल में 481 चौके लगाए हैं. 

8वें स्थान पर अजिंक्य रहाणे का नाम आता है. रहाणे के नाम 431 चौके शामिल हैं. 

9वें स्थान पर दिनेश कार्तिक शामिल हैं. कार्तिक के नाम 406 चौके शामिल हैं. 

10वें स्थान पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है. जिनके नाम 413 चौके दर्ज हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');