IPL 2023: चौके लगाने के मामले में यशस्वी का जवाब नहीं, इस लिस्ट में पहुंचे दूसरे नंबर पर

Sports Tak Staff
May 1st, 2023

राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया और मुंबई के खिलाफ आईपीएल के 1000वें मुकाबले में शतक ठोक दिया. 

जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और राजस्थान के लिए तकरीबन हर मैच में रन बना रहे हैं. 

इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर 124 रन ठोके और अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

अपनी पारी में जायसवाल ने रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ कुल 16 चौके लगाए.

जायसवाल ने इसी के साथ आईपीएल में संयुक्त रूप में चौके जड़ने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

माइकल लंब, अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने अब तक 16 चौके लगाए हैं.

वहीं पॉल वलथाटी और एबी डिविलियर्स ने एक आईपीएल पारी में कुल 19 चौके लगाए हैं.

जायसवाल अब तक टूर्नामेंट में 9 मैचों में कुल 428 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 47.56 और स्ट्राइक रेट 159.70 की है.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');