T20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के नाम सामने आए हैं.

October 29, 2022

Shubham Pandey

सुपर-12 स्टेज में इस मामले में सबसे आगे टीम इंडिया के स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार चल रहे हैं. 

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार बखूबी निभा रहे हैं. 





भुवनेश्वर कुमार अभी तक दो मैचों में तीन विकेट लेने के साथ डॉट गेंद फेंकने में सबसे आगे चल रहे हैं. 


नीदरलैंड्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर मेडन डाले और अभी तक वह 73.81% गेंद डॉट फेंक चुके हैं. 


भुवनेश्वर ने भी तक कुल 42 गेंदों में 31 गेंदे डॉट फेंकी है. जिसके चलते वह सबसे आगे चल रहे हैं. 


दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद का नाम शामिल है. जिन्होंने 57.14% यानि 42 में 24 गेंद डॉट फेंकी है.



तीसरे नंबर पर डॉट गेंद फेंकने में मार्क वुड का नाम शामिल है. वह अभी तक 48 गेंदों में 21 गेंद (56.25%) डॉट फेंक चुके हैं.



चौथे नंबर पर हसन महमूद का नाम शामिल है. जिन्होंने 56.25% यानि 48 में 27 गेंद डॉट फेंकी है.

Click Here