कैच पकड़ने में फिसड्डी निकली टीम इंडिया, पाकिस्तान भी भारत से निकला आगे

November 28, 2022

Sports Tak Staff

साल 2022 में ODI में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टॉप-10 टीमें :- 

10 | बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने 47 में से 22 कैच छोड़े. इनका कैच पकड़ने का प्रतिशत 68.10 फीसदी है.

9 | साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में नीचे से दूसरे पायदान पर है और उसने 53 में से 21 कैच छोड़े हैं. जिसके चलते उसका कैच पकड़ने का प्रतिशत 71.60 फीसदी है. 

8 | अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने 29 में से 8 कैचिंग चांस गंवाए हैं और उनका कैचिंग प्रतिशत 78.40 फीसदी है.

7 | ऑस्ट्रेलिया ने 91 में से 24 कैच टपकाए हैं. जिससे इस टीम का कैच पकड़ने का प्रतिशत 79.10 फीसदी है.

6 | श्रीलंका ने 38 में से 10 कैच छोड़े हैं और उसकी कैचिंग क्षमता 79.20 फीसदी है.

5 | भारत ने सबसे अधिक कैच के मौके बनाए हैं लेकिन 99 में से 25 कैच को टपकाया है. जिससे टीम इंडिया का कैच पकड़ने का प्रतिशत 79.80 प्रतिशत है.

4 | न्यूजीलैंड को भी सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम में से एक माना जाता है, लेकिन उन्होंने 82 में से 20 कैच छोड़े हैं.

3 |वेस्टइंडीज की टीम ने भले ही अधिक वनडे मैच नहीं जीते लेकिन उनके खिलाड़ियों ने 93 में से सिर्फ 18 कैच टपकाए हैं. जिससे उनका कैच पकड़ने का प्रतिशत  83.80 फीसदी है. 

2 | पाकिस्तान के फील्डरों ने 45 में से सिर्फ 8 कैच छोड़े हैं. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की कैचिंग क्षमता 84.90 प्रतिशत है.

1 |मौजूदा सीमित ओवरों के चैंपियन इंग्लैंड ने कैच पकड़ने के 50 में से सिर्फ 7 मौके गंवाए हैं और वह इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. 

अर्जेंटीना की जीत में चमके मेसी, माराडोना के रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा 

Click Here