सबसे तेज फिफ्टी 

सूर्यकुमार यादव ने हांग कांग के खिलाफ 22 गेंदों में तेज तर्रार फिफ्टी जड़ी. इसके चलते वह युवराज सिंह के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं. 

T20I में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने की बात करें तो सूर्यकुमार ने कोहली-रोहित को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि कौन है टॉप पर :-

कोहली-रोहित छूटे पीछे 

टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम T20I में सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया था. 

युवराज सिंह 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम युवराज के बाद आता है. उन्होंने 18 गेंदों में भारत के लिए दूसरी सबसे तेज T20I फिफ्टी जड़ी थी. 

केएल राहुल 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी T20I में टीम इंडिया के लिए 19 गेंदों में विस्फोटक फिफ्टी जड़ चुके हैं. 

गौतम गंभीर 

12 गेंदों के बाद युवराज ने दो और बार तेज तर्रार फिफ्टी जड़ी है. युवराज सिंह T20I में 20 गेंदों पर भी दो बार धाकड़ फिफ्टी जड़ चुके हैं. 

युवराज सिंह 

टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में तेज फिफ्टी जड़कर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर जगह बनाई है. अब रोहित और कोहली उनसे पीछे हो गए हैं. 

सूर्यकुमार यादव 

T20I में सबसे अधिक 31 बार फिफ्टी जड़ चुके भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली ने 21 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी जड़ी थी. 

विराट कोहली 

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनिर करियर में अभी तक T20I में 22 गेंदों पर सबसे तेज फिफ्टी जड़ सके हैं. 

रोहित शर्मा 

Click Here