विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर, 34 साल की उम्र में कौन सबसे आगे?

January 11, 2023

Sports Tak Staff 

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के दो सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

कोहली जहां लिमिटेड ओवर में नंबर 3 और टेस्ट में नंबर 4 पर खेलते हैं. वहीं सचिन व्हाइट बॉल में ओपन और टेस्ट में नंबर 4 पर खेला करते थे.

34 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने 520 इंटरनेशनल मैच खेले थे जबकि विराट ने 477 मुकाबले खेले हैं.

सचिन तेंदुलकर ने 34 साल की उम्र में वनडे और टेस्ट में कुल 25525 रन पूरे कर लिए थे. वहीं कोहली जो नवंबर में 34 साल के हुए थे उन्होंने तब तक 24,350 रन बनाए थे.

34 साल की उम्र में सचिन के नाम 76 शतक हो चुके थे. वहीं विराट के नाम 34 तक होने तक कुल 71 शतक थे.

1989 में डेब्यू करने वाले सचिन 34 साल की उम्र तक 384 वनडे खेल चुके थे. वहीं कोहली ने नवंबर तक सिर्फ 262 वनडे ही खेले थे.

सचिन ने अपने 34वें जन्मदिन तक वनडे में कुल 14, 847 रन बनाए लिए थे. वहीं विराट के नाम 34 साल की उम्र तक यानी की नवंबर 2022 तक 12,344 रन थे.

ऐसे में विराट जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उससे साफ लग रहा है कि कोहली यहां सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

जो सचिन- गावस्कर न कर पाए वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया

Click Here