2019 ODI वर्ल्ड कप के बाद इस जोड़ी ने बनाए हैं सबसे तेजी से रन

November 25, 2022

Sports Tak Staff

2019 वर्ल्ड कप के बाद कम से कम 10 पारियों में सबसे तेजी से रन बनाने वाली जोड़ियां

5- एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ ने 10 पारी में 38.2 की औसत और 5.75 रन प्रति ओवर से कुल 382 रन बनाए हैं.

4- एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने 10 पारी में 380 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.22 का रहा है. वहीं प्रति ओवर 5.81 रन बनाए हैं.

3- शिखर धवन और विराट कोहली ने 10 पारी में 53.2 की औसत और 5.82 प्रति ओवर के साथ कुल 532 रन बनाए हैं.

2- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने 59.27 की औसत और 6.02 रन प्रति ओवर के साथ कुल 652 रन बनाए हैं.

1- जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय यहां 11 पारी में 39.47 की औसत और 6.3 रन प्रति ओवर के साथ कुल 671 रन बनाए हैं.

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास ऐसे में अगले महीने टॉप पर पहुंचने का शानदार मौका होगा.

दोनों को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी.

7 पारियों में 4 शतक, जानिए इंडिया ए में शामिल होने वाले कौन हैं रोहन कुन्नुमल

Click Here