Women's T20 WC में किस महिला बैटर ने बरसाए सबसे अधिक रन, सामने आए नाम 

Sports Tak Staff
February 32023

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से होने वाला है.

साल 2009 से जारी इस टूर्नामेंट के 7 एडिशन में कई महिला खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाया है.

ऐसे में जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बरसाने वाली बैटर का नाम :- 

24 मैचों में 726 रन के साथ भारत की मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली छठी खिलाड़ी हैं.

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 34 मैचों में 752 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गई हैं.

इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स 24 मैचों में 768 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 29 मैचों में अपने 843 रन बनाने के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

वेस्टइंडीज की स्टैफनी टेलर ने 29 मैचों में 881 रन बनाए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

32 मैचों में 929 रनों के साथ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स टॉप पर काबिज हैं.

Next Story