'रोहित शर्मा-विराट कोहली के ना होने से मुझे झटका लगा', ओवल में यादगार जीत के बाद केएल राहुल ने ड्रेसिंग रूम को लेकर किया खुलासा

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्‍शन होने से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा

Story Highlights:

केएल राहुल ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का याद किया.

रोहित और कोहली को ड्रेसिंग रूम में ना देखना राहुल को अजीब लगा.

केएल राहुल ने ओवल टेस्‍ट में जीत के बाद कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ होना भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े पलों में टॉप पर रहेगा, क्योंकि यह उस टीम ने हासिल किया गया, जिसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में मौका दिया गया था. राहुल पांच टेस्ट मैचों में 532 रन बनाकर इस सीरीज में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. ओवल में जीत के बाद राहुल ने स्वीकार किया कि भारत के अनुभवी खिलाड़ियों की कमी उन्हें बहुत खल रही थी.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की बहादुरी भरी बॉलिंग को खूब सराहा, बोले- वह हर कप्तान का सपना है

मैच के बाद उन्‍होंने कहा-

जब मैं टीम में शामिल हुआ, तो मुझे इस बात का झटका हुआ ( सीनियर खिलाड़ियों का टीम में ना होना). चारों ओर देखने पर उन्हें (रोहित, विराट और अश्विन) ना देख पाना थोड़ा अजीब लगा. हर कोई मेरे पास आया और मुझसे परिस्थितियों के बारे में पूछा और तब मुझे एहसास हुआ कि ठीक है, मैंने युवा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए एक अलग भूमिका निभाई है और अपने अनुभव का उपयोग करते हुए वास्तव में इस टीम के लिए खड़ा हुआ हूं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड के चुने जाने से पहले इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं उनसे पहले बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान आर अश्विन ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया था. रोहित के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को भारतीय शुभमन गिल की बतौर कप्‍तान यह पहली सीरीज थी. राहुल ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत शानदार रहे हैं. उन्‍होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्‍व किया है. उन्‍होंने कहा-
 

शुभमन शानदार रहे हैं. उन्होंने वाकई आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. खिलाड़ियों के साथ वाकई कड़ी मेहनत की है. वह रणनीति के मामले में भी बहुत अच्छे रहे हैं. उन्होंने जो भी बदलाव किए हैं, उनसे हमें हमेशा किसी ना किसी तरह विकेट मिले हैं. वह आगे भी निखरेंगे. वह एक लीडर के रूप में बने रहेंगे और इस भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

विराट कोहली ने ओवल टेस्ट की जीत के बाद टीम इंडिया को दी बधाई, मोहम्मद सिराज के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज, बोले- वो तो...

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share