'लगातार 3 सीरीज हार गौतम गंभीर के लिए परेशानी बढ़ाएगा', पूर्व कप्तान की टीम इंडिया के हेड कोच को चेतावनी

माइकल एथरटन ने कहा कि आप लगातार तीन सीरीज नहीं गंवा सकते. इससे गौतम गंभीर पर काफी ज्यादा दबाव आएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चुइंगम चबाते गौतम गंभीर

Story Highlights:

माइकल एथरटन ने गंभीर को चेतावनी दी है

एथरटन ने कहा कि आप लगातार तीन सीरीजन नहीं गंवा सकते

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को चेतावनी दी है. एथरटन ने कहा कि अगर भारत ये भी टेस्ट सीरीज हार जाता है तो इससे वो लगातार तीन सीरीज एक साथ हार जाएगा. और इससे सबसे ज्यादा दिक्कत गौतम गंभीर को हो सकती है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिली थी. इसके बाद टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार मिली. और अब टीम इंग्लैंड दौरे पर है.

'कुछ लोग तो अपनी दाढ़ी भी काली करते हैं', RCB के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए मजे

आप लगातार तीन सीरीज नहीं हार सकते: एथरटन

फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पीछे चल रही है. इंग्लैंड अगर ये मैच जीतता है तो टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. वहीं टीम इंडिया अगर ये मैच जीतती है तो टीम इंडिया सीरीज को बराबर पर ले आएगा जो युवा टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. अब तक गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई है. ऐसे में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने गंभीर को चेतावनी दी है. 

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए माइकल एथरटन ने कहा कि, भारत लगातार दो सीरीज हार चुका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 3-0 और बॉर्डर- गावस्कर में 3-1 से हार मिली थी. ऐसे में फिलहाल गौतम गंभीर पर काफी ज्यादा दबाव है. एथरटन ने आगे कहा कि, भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम हर मैच जीतेय 

एथरटन ने आगे कहा कि, भारत के पास सारी जरूरी चीजें हैं. ये वैसी टीम नहीं है जिसके साथ आप संयम रखें. जब जब वो मैदान पर जाते हैं उन्हें जीत हासिल करनी होती है. ऐसे में तीन सीरीज हार किसी को भी चुभेगी. 

बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 4 बदलाव किए हैं. ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल आए हैं. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं. वहीं अंशुल कंबोज की जगह आकाश दीप की एंट्री हुई है.  इसके अलावा करुण नायर को भी मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर आए हैं. 

केएल राहुल के लिए काल बने क्रिस वोक्स, टेस्ट करियर में चौथी बार हुआ ऐसा, खुद की गलती से हुए आउट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share