IPL 2024, RCB Full Squad: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाएगी ये सेना! सबसे महंगे प्लेयर से लेकर पर्स में बची रकम तक, यहां जानिए सब कुछ

IPL 2024, RCB Full Squad: अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्‍शन में कई बड़ी खरीददारी करके टीम को मजबूत किया था

Profile

किरण सिंह

आरसीबी

आरसीबी

Highlights:

IPL 2024, RCB Full Squad: आरसीबी अपना पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी

IPL 2024, RCB Full Squad: अल्जारी जोसेफ को ऑक्‍शन में फ्रेंचाइजी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था

RCB Squad IPL 2024: विराट कोहली (Virat kohli), फाफ डु प्‍लेसी से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 22 मार्च को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2024 में अपना अभियान शुरू करेगी. तीन बार की रनरअप आरसीबी चैंपियन बनने के इरादे से एक बार फिर मैदान पर उतरेगी. आरसीबी दूसरा मैच में 25 मार्च को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स, 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और 6 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

 

यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम, खिलाड़ियों की लिस्ट, सबसे ज्यादा कीमत वाला खिलाड़ी, बची रकम और स्लॉट.


RCB Team Full list 2024

 

विकेटकीपरबैटर ऑलराउंडरगेंदबाज
दिनेश कार्तिकफाफ डु प्‍लेसी ग्‍लेन मैक्‍सवेलआकाशदीप 
अनुज रावतरजत पाटीदारमहिपाल लोमरोरअल्‍जारी जोसेफ
 विराट कोहलीटॉम कुरेनलॉकी फर्ग्‍युसन
 सुयश प्रभुदेसाईकैमरन ग्रीनमोहम्‍मद सिराज
 सौरव चौहानमयंक डागरयश दयाल
  मनोज भंडागेराजन कुमार 
  विल  जैक्‍सरीस टॉप्‍ले
   हिमांशु शर्मा
   विजयकुमार वीशाक
   कर्ण शर्मा 
   स्‍वपनिल सिंह 

 

आईपीएल 2024 की नीलामी में आरसीबी के टॉप खिलाड़ी

अल्जारी जोसेफ- 11.50 करोड़

यश दयाल- 5 करोड़

लॉकी फर्ग्यूसन- 2करोड़ रुपये

टॉम कुरेन- 1.50 करोड़

सौरव चौहान- 20 लाख रुपये

स्वप्निल सिंह- 20 लाख रुपये


 

RCB का पर्स और स्लॉट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास बची हुई रकम: 2.85 करोड़ रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कितने खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है: 0

विदेशी खिलाड़ी के लिए आरसीबी के पास कितने स्लॉट: 0

 

आईपीएल में आरसीबी का सफर


आईपीएल 2023 में आरसीबी छठे स्‍थान पर रही थीं. वो प्‍लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. आईपीएल में आरसीबी में अभी तक के सफर की बात करें तो 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी, मगर तीनों बार ही खिताब से चूक गई थी. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024, CSK Full Squad: एमएस धोनी की सेना में ये खिलाड़ी हैं शामिल, कौन हैं सबसे महंगे प्लेयर, पर्स में कितने पैसे बचे, जानिए सब कुछ

IPL 2024: विराट कोहली लंदन से भारत लौटे, जानें RCB से कब जुड़ सकते हैं स्‍टार बल्‍लेबाज, Video

DC vs RCB WPL 2024 Final Live Streaming: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ऐतिहासिक फाइनल, कब और कहां देखें टेलीकास्‍ट और लाइव स्‍ट्रीमिंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share