टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए साल 2023 मुश्किलों से भरा रहा. पंत का पिछले साल एक्सीडेंट हुआ था और तब से अब तक पंत रिकवरी कर रहे हैं. ऐसे में साल 2023 को लेकर पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है. इसमें उन्होंने 4 शब्दों के भीतर ही पूरे साल का हाल बता दिया. पिछले 12 महीने पंत के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. ये खिलाड़ी जल्द से जल्द मैदान पर कमबैक की तैयारी में है. पंत ने साल 2023 में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला.
ADVERTISEMENT
एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह मैदान से बाहर हैं पंत
30 दिसंबर को पिछले साल पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली देहरादून हाईवे पर पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. पंत अपनी गाड़ी में अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पतं की गाड़ी सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. कार टकराने के बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई. लेकिन जैसे तैसे पंत कार के बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे. पंत की इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने भी मदद की थी.
पंत को काफी चोट लगी थी जिसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने इसके बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज, आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 मिस किया. पंत ने हाल ही में एक ट्विटर पेज का जवाब दिया जिसमें पूछा गया था कि साल 2023 को आप एक शब्द के भीतर बताएं. ऐसे में पंत ने कहा कि काफी मुश्किल और काफी ज्यादा सीखने को मिला.
आईपीएल में वापसी करेंगे पंत
बता दें कि ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. संभावना जताई जाती है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आगामी सीजन के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट का कहना है कि पंत आईपीएल 2024 में कप्तानी करेंगे. उनके फरवरी के आखिर तक पूरी फिटनेस हासिल करने की संभावना जताई गई है. पंत के आईपीएल में खेलने का फैसला नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) पर निर्भर करेगा. अभी यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेंगलुरु में एनसीए में ही रिहैबिलिटेट कर रहा है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!
U19 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत 20 जनवरी से शुरू करेगा अभियान, जानिए टूर्नामेंट की पूरी कहानी
IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी