Sachin Tendulkar Unknown Facts: सगाई में अंगूठी नहीं कड़ा पहना, बचपन में कहलाते थे मैक, इस आयरिश बैंड के गाने हैं पसंद

Sachin Tendulkar Unknown Facts: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) आज 50 साल के हो गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Sachin Tendulkar Unknown Facts: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) आज 50 साल के हो गए. क्रिकेट के मैदान पर कई कीर्तिमान रचने वाले इस पूर्व क्रिकेटर को जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर से बधाइयां मिल रही है. सचिन क्रिकेट की दुनिया के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनके नाम वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक हैं. इस तरह दोनों फॉर्मेट में उनके नाम 100 शतक हैं. यह कमाल करने वाले वे इकलौते बल्लेबाज हैं. दुनिया में कोई और बल्लेबाज ऐसा नहीं है जो उनके शतकों की संख्या के पास भी हो. आने वाले समय में 100 शतक का रिकॉर्ड टूटता नहीं दिख रहा.

 

सचिन के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े कुछ अनसुने रिकॉर्ड्स के बारे में

 

- सचिन तेंदुलकर को बचपन में मैक कहकर पुकारा जाता था. ऐसा टेनिस लेजेंड जॉन मैक्नरो को पसंद करने के चलते हुआ था. वे उन्हीं की तरह बाल रखा करते थे और सिर पर हेडबैंड लगाकर घूमा करते थे.

 

- सचिन ने सगाई के वक्त अंगूठी के बजाए कड़ा पहना था. दरअसल उन्होंने पत्नी अंजलि से कहा था कि वह उन्हें अंगूठी के बजाए कड़ा दें क्योंकि अंगूठी गुम हो सकती है. उसे पहनकर वे बैटिंग नहीं कर सकते थे जबकि कड़ा पहना जा सकता था.

 

- सचिन ने जिस दिन विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. उसी दिन उन्होंने एक और मुकाबला खेला था. इसमें उन्होंने 178 रन की पारी खेली थी. दरअसल सचिन ने कांबली के साथ मिलकर शारदाश्रम स्कूल के लिए 664 रन की पार्टनरशिप की थी. फिर वे स्कूल की जूनियर टीम में थे. जूनियर टीम अंजुमन इस्लाम के खिलाफ खेल रही थी. इसमें उनकी टीम को 370 रन का लक्ष्य मिला था. कांबली के साथ पार्टनरशिप के बाद वे बस से दूसरे मैदान गए और वहां पर उन्होंने 178 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

 

- जिस दिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया उस दिन विराट कोहली ने अपने पिता से मिली चेन तेंदुलकर को उपहार में दी और वानखेड़े ड्रेसिंग रूम के अंदर ‘तुझ में रब दिखता है’ गाया था.

 

- तेंदुलकर लता मंगेशकर के भक्त हैं लेकिन जब अंग्रेजी गानों की बात आती है तो वे विश्व प्रसिद्ध आयरिश रॉक बैंड यू2 के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. यू2 का उनका पसंदीदा गाना ‘व्हेयर स्ट्रीट्स हैव नो नेम’ है.

 

- तेंदुलकर की पसंदीदा कार और उनकी पसंदीदा फार्मूला वन टीम भी. वह 2002 में एक चमचमाती लाल फरारी के मालिक बने जब कंपनी ने 2002 में सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें कार देने का फैसला किया था.
 

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar at 50: सचिन तेंदुलकर ने अपने 50वें जन्मदिन पर 4 शब्दों में किया ट्वीट, इंटरनेट पर लग गई आग
CSK IPL 2023: जिन्हें 30.75 करोड़ दिया वे चोटिल होकर फरमा रहे आराम, धोनी ने 20-20 लाख के गेंदबाजों से मचा दी धूम
मोहम्मद सिराज मैदान में साथी खिलाड़ी पर भड़के, अपनी गलती के बाद भी निकाला गुस्सा, मांगनी पड़ी माफी, देखिए वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share