'बाबर को 40 ओवर खिला देंगे, बाकी सब आउट हो जाएंगे', सरफराज अहमद ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, स्टंप माइक से खुला राज, देखिए Video

चैंपियंस वनडे कप में बाबर आजम ने डॉल्फिंस के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने 100 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें सात चौके व तीन छक्के शामिल रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

बाबर आजम चैंपियंस वनडे कप में खेल रहे हैं.

बाबर आजम चैंपियंस वनडे कप में खेल रहे हैं.

Story Highlights:

बाबर आजम और सरफराज अहमद अभी चैंपियंस वनडे कप में खेल रहे हैं.

बाबर आजम ने सरफराज अहमद की टीम के खिलाफ शतक लगाया.

पाकिस्तानी क्रिकेटर अभी चैंपियंस वनडे कप खेल रहे हैं. इसमें 19 सितंबर को स्टालियंस और डॉल्फिंस के मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. फैसलाबाद में हुए मैच में डॉल्फिंस के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने बाबर आजम को ट्रोल कर दिया. उनके कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गए और इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. सरफराज नाम लिए बिना बाबर को उनकी धीमी बैटिंग के लिए निशाने पर लेते हैं.

 

सरफराज का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है उसमें वे कहते सुनाई देते हैं, 'जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस इन लोगों को बोलो बाबर-बाबर करते रहे, बाबर को 40 ओवर खिला देंगे. शाबाश. बाकी सारे आउट हो जाएंगे.' दरअसल जब बाबर मैदान में बैटिंग के लिए पहुंचते हैं तब फैंस जोर-जोर से उनके नाम के नारे लगाते हैं. इस पर सरफराज अपने बॉलर का जोश बढ़ाते हैं. इसी दौरान वे बाबर को ट्रोल कर देते हैं. पाकिस्तान के टी20 कप्तान की अक्सर इस बात के लिए आलोचना होती है कि वे धीमी बैटिंग करते हैं. सरफराज की स्लेजिंग के बाद यह नैरेटिव फिर से ताजा हो गया.

 

 

बाबर ने हालांकि फॉर्म में वापसी करते हुए डॉल्फिंस के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने 100 गेंद का सामना किया और 104 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें सात चौके व तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा यासिर खान ने 46 और शान मसूद ने 34 रन की पारी खेली. 

 

बाबर चैंपियंस वनडे कप में बरसा रहे रन

 

बाबर चैंपियंस वनडे कप में अच्छे रंग में दिख रहे हैं. डॉल्फिंस के खिलाफ शतक से पहले 45 और 76 रन की पारियां खेल चुके हैं. वे अभी यहां पर कप्तान नहीं हैं. उनकी टीम स्टालियंस की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के पास है. स्टालियंस ने अभी तक दो में से एक मैच जीता है. वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN टेस्ट के बीच राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर कर दी बड़ी टिप्पणी, बोले- कहीं पर भी...
भारत के स्‍टार हुए फ्लॉप तो 'अनजान खिलाड़ी' ने बचाई टीम की लाज, सेंचुरी ठोक 36/5 से 224/7 तक पहुंचाया स्‍कोर

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share