टीम इंडिया ने T20 World Cup में लगाई जीत की हैट्रिक, श्रीलंका को सिर्फ 58 रन पर रोक भारत ने सुपर सिक्स में बनाई जगह

T20 World Cup 2025 : मलेशिया में जारी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई और श्रीलंका को तीसरे मैच में 60 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

अंडर-19 महिला टीम इंडिया

अंडर-19 महिला टीम इंडिया

Highlights:

भारत ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

श्रीलंका बना सकी सिर्फ 58 रन

सुपर सिक्स में अब खेलेगी टीम इंडिया

मलेशिया में जारी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी. महिला टीम इंडिया के लिए उनकी सलामी बैटर गोंगादी तृषा ने 44 गेंद में 49 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने श्रीलंका को 119 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 58 रन ही बना सकी और उसे 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज करके सुपर सिक्स में जगह बना ली है. 


टीम इंडिया ने बनाए थे 118 रन 


मलेशिया के क्वालालंपुर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 78 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन उनकी सलामी बैटर गोंगादी तृषा ने मोर्चा संभाले रखा और 44 गेंद में पांच चौके व एक छक्के से 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा मिथालिया विनोद ने भी 10 गेंद में 16 रन बनाए. जिससे भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन का टोटल बनाया. 


58 रन ही बना सकी श्रीलंका 


119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सकी. श्रीलंका के एक समय 12 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. जिससे उनकी टीम उबर नहीं सकी और उसने 20 ओवर में जैसे तैसे सिर्फ 58 रन ही बनाए और 9 विकेट गिर चुके थे. भारत के लिए दो-दो विकेट शबनम शकील, जोशिता और परुनिका सिसोदिया ने झटके. इस तरह टीम इंडिया ने 60 रन से मुकाबला जीतने के साथ बिना हारे अब सुपर सिक्स में जगह बना ली है. अब महिला टीम इंडिया का सामना 26 जनवरी को बांग्लादेश से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा 3 तो शुभमन गिल 4 पर आउट, जायसवाल का भी हाल बेहाल, जानें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में भारतीय धुरंधरों का क्‍या हुआ

Rohit Sharma returns: रोहित शर्मा 19 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए, 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फीकी रही भारतीय कप्‍तान की वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share