आप विराट कोहली को नहीं जानते जो क्रिकेट खेलते हैं? पूर्व कप्तान के सबसे बड़े फैन ने लेजेंड्री फुटबॉलर से पूछा सवाल, जवाब मिला- मैंने कभी...

आईशोस्पीड और ज्लाटन इब्राहिमोविच के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान आईशो स्पीड ने विराट कोहली को दिखाया लेकिन ज्लाटन ने उन्हें पहचानने से उन्हें मना कर दिया. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ज्लाटन इब्राहिमोविच और आईशो स्पीड, टीम को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली

ज्लाटन इब्राहिमोविच और आईशो स्पीड, टीम को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली

Story Highlights:

आईशोस्पीड और ज्लाटन इब्राहिमोविच के बीच मुलाकात हुईइस दौरान ज्लाटन ने विराट कोहली को पहचानने से मना कर दिया

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि दुनिया का हर शख्स उन्हें पहचानता है. विराट कोहली ने अपने खेल के दम पर काफी कुछ हासिल किया है. ऐसे में क्या आप ये सोच सकते हैं कि दुनिया का महान फुटबॉलर विराट कोहली को पहचानने से मना कर दे. मशहूर यूट्यूबर आईशोस्पीड और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने हाल ही में मुलाकात की.  इस दौरान दोनों के बीच की बातचीत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईशोस्पीड ने विराट कोहली को लेकर ज्लाटन से सवाल पूछा.

 

आईशोस्पीड ने ज्लाटन से पूछा कि क्या आप विराट कोहली को जानते हैं जो क्रिकेट खेलते हैं. इस पर इब्राहिमोविच नेगेटिव रिप्लाई करते हैं. ऐसे में आईशोस्पीड चौंक जाते हैं और ज्लाटन से पूछते हैं क्या आप सच में विराट कोहली को नहीं जानते हैं?

 

 

 

इब्रा ने विराट को पहचानने से किया मना


आईशोस्पीड आगे पूछते हैं कि क्या आपने कभी विराट कोहली को देखा है. इब्रा कहते हैं कि मैं अपनी जिंदगी में कभी क्रिकेट नहीं देखी है. मैं यहां ये नहीं कहना चाहता कि मैं किसी को जानता नहीं हूं लेकिन बस मैं क्रिकेट नहीं देखता. इसके बाद स्पीड कहते हैं कि वो क्रिकेट के गोट हैं. आप अलग अलग खेलों के गोट से सीखना होगा.

 

बता दें कि ज्लाटन के इस जवाब में विराट कोहली के फैंस को निराश कर दिया है. कई फैंस ऐसे हैं जो विराट कोहली के साथ ज्लाटन को भी खूब पसंद करते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच की बातचीत का वीडियो वैसे तो खूब वायरल हो रहा है. लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि क्रिकेट वैसे तो मशहूर खेल है लेकिन कुछ जगहों पर ये उतना मशहूर नहीं है. बता दें कि ज्लाटन को स्पीड ने अपनी फुटबॉल स्किल्स भी दिखाई और दोनों के बीच टक्कर भी हुई.

 

विराट कोहली की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं. विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकता है एमएस धोनी का जिगरी दोस्त, लिस्ट में जहीर खान का भी नाम

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ को दिया खास मैसेज, कहा- वो और...

विक्ट्री परेड के दौरान चुपचाप बैठे थे रोहित शर्मा, विराट कोहली से नहीं देखा गया हिटमैन का ये रूप, हाथ पकड़कर....VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share