बढ़ती उम्र में बड़ा कमाल, साहा ने फाइनल में किया अनोखा कारनामा

Sports Tak Staff
May 28, 2023


गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और चेन्नई के खिलाफ 54 रन की पारी खेली.

साहा ने फाइनल में टीम को धांसू शुरुआत दिलाई और शुरुआत से ही हमला बोलना शुरू कर दिया.

साहा 38 साल और 217 दिन के हैं. ऐसे में आईपीएल फाइनल में वो अर्धशतक जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं.

साहा ने शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वॉटसन ने साल 2019 फाइनल में शतक ठोका था और सबसे ज्यादा उम्र यानी की 37 साल और 329 दिन के खिलाड़ी थे.

 साहा का ये फाइनल में दूसरा 50 प्लस स्कोर है. साहा पहले ही पंजाब के लिए शतक जड़ चुके हैं.

साहा ने अब तक फाइनल में नाबाद 115, 5, 54 रन ठोके हैं.


वहीं फाइनल में अर्धशतक ठोकने वाले साई सुदर्शन दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

साल 2014 में 20 साल के मनन वोहरा सबसे युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने फाइनल में अर्धशतक ठोका था. 

सचिन और धोनी को पछाड़ इस मामले में आगे निकले हार्दिक पंड्या 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');