'हमारा वजन बढ़ जाएगा', शादाब खान भारतीय खाने और मेहमाननवाजी के हुए फैन, अहमदाबाद को लेकर की यह रिक्वेस्ट

 पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से हैदराबाद में खेलना है. भारत से उसकी टक्कर अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को है.

Profile

Shakti Shekhawat

 शादाब खान

शादाब खान

Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान ने रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को सराहा.शादाब खान ने फख़र जमां को लेकर कहा कि वह कंसिस्टेंट नहीं लेकिन इंपेक्ट प्लेयर है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान का कहना है भारत में अभी तक उनका सफर शानदार रहा है. जिस तरह पाकिस्तानी टीम का स्वागत हुआ है, वह शानदार है. उन्होंने हैदराबाद में खाने और मेहमाननवाजी को सराहा. शादाब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के हालात भी पाकिस्तान जैसे ही लग रहे हैं. ऐसे में ढलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है. मेंटली वह अटके हुए थे. लेकिन अब वह आगे की तरफ देख रहे हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से हैदराबाद में खेलना है.

 

शादाब ने भारत में हुए स्वागत को लेकर कहा, 'बहुत मजा आया जिस तरह की मेहमानवाजी की गई. और खाने तो बहुत ही अच्छे हैं. हमारे तो गोरे भी खानों पर लग गए हैं. मुझे तो यह लग रहा है कि हमारा तो फैट लेवल और वजन ही बढ़ जाएगा क्योंकि बहुत टेस्टी खाना है और बहुत मजा आ रहा है. अभी तक बहुत एन्जॉय कर रहे हैं हम लोग. बहुत सुकून और मजे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. उम्मीद है कि अहमदाबाद में हम भारत से खेल रहे हो तो वहां भी ऐसा ही हो.'

 

अपने खेल पर शादाब ने क्या कहा

 

भारत की कंडीशन को लेकर शादाब ने कहा, 'कंडीशंस के लिहाज से ज्यादातर पाकिस्तान की तरह ही है. पिछले मैच में तो हमारे रावलपिंडी में होता है- फ्लैट पिच और छोटी बाउंड्री, वैसा ही लगा. बाकी का अगला मैच देखकर अंदाजा हो जाएगा.' अपनी फॉर्म पर पाकिस्तानी उपकप्तान ने कहा, 'मेरी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही. जब आपसे परफॉर्मेंस नहीं होती है तब आप मेंटली डाउन होते हैं. स्किल तो रहती है इस लेवल पर. मुझे लगता है कि जिस तरह का रेस्ट मिला है उससे फायदा मिला है. उम्मीद है कि जो अतीत था वह अतीत में जा चुका है.'

 

फख़र की फॉर्म पर क्या बोले शादाब

 

पाकिस्तान टीम अभी फख़र जमां की फॉर्म को लेकर परेशान है. काफी समय से उनके बड़े रन नहीं आए हैं. इस बारे में स्पोर्ट्स तक के सवाल पर शादाब ने कहा, फख़र इंपैक्ट प्लेयर है. वह कंसिस्टेंट नहीं है. लेकिन उसकी तरह के खिलाड़ी कंसिस्टेंट नहीं होते हैं वे इंपेक्टफुल होते हैं. हमारे पास फख़र जैसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं है. हम उसे मेंटल स्पेस दे रहे हैं. हम उसका सपोर्ट कर रहे हैं. वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं.

 

रोहित और कुलदीप को सराहा

 

भारतीय टीम के पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर शादाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'मुझे रोहित शर्मा काफी पसंद है. एक बार सेट होने के बाद उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. गेंदबाजों में मैं लेग स्पिनर हूं तो कुलदीप यादव अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. सपाट पिचों पर स्पिनर होना मुश्किल होता. जैसा कि मैंने कहा कि जिस टीम की बॉलिंग अच्छी होगी वह वर्ल्ड कप जीतेगी. तो कुलदीप और रोहित शर्मा.'

 

ये भी पढ़ें

Mitchell Starc Hat-Trick : 3 गेंदों में तीन विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने मचाया तहलका, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी! देखें Video
World Cup 2023 : स्टार्क की हैट्रिक पर बारिश ने फेरा पानी, नीदरलैंड्स के आगे जीत से दूर रह गया ऑस्ट्रेलिया
World Cup 2023 : अश्विन या कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ में ऑस्ट्रेलिया, मार्नस लाबुशेन ने कबूला सच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share