On This Day: अंपायर को गाली देने पर पाकिस्तानी दिग्गज को पड़े लेने के देने, मैच रेफरी ने दी ऐसी सजा जो पहले कभी किसी को नहीं मिली थी

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले पीटर बर्ज ने 1992 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अंपायर को गाली देने पर एक मैच के लिए सस्पेंड कर तहलका मचा दिया था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Story Highlights:

पीटर बर्ज आईसीसी के शुरुआती मैच रेफरी थे.

पीटर बर्ज ने पहली बार किसी खिलाड़ी को सस्पेंड करने का फैसला किया था.

क्रिकेट में कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी मनमुताबिक फैसले नहीं आने पर अंपायर्स से भिड़ जाते हैं. वे कई बार गालियां देते भी दिखाई देते हैं. इसकी उन्हें सजा भुगतनी पड़ती है. अधिकांश मामलों में उन्हें आर्थिक नुकसान ही होता है और मैच फीस कटने की सजा ही मिलती है. लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे आकिब जावेद को अंपायर से टकराना इतना भारी पड़ा था कि उन्हें मैच रेफरी ने सस्पेंड कर दिया. उन्हें यह सजा ऑस्ट्रेलिया से आने वाले पीटर बर्ज ने दी थी. वे आईसीसी के शुरुआती मैच रेफरियों में गिने जाते हैं. खिलाड़ी के तौर पर भी उनका करियर अच्छाखासा रहा. लेकिन मैच रेफरी के तौर पर तो वे अलग ही लेवल पर चले गए.

 

बर्ज का जन्म आज ही के दिन यानी 17 मई 1932 को ब्रिस्बेन में हुआ था. इसके बाद 1955 से 1966 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 टेस्ट खेले. इनमें 38.16 की औसत से 2290 रन बनाए. उन्होंने चार शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा 233 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 47.53 की औसत से 14640 रन बनाए. यहां बर्ज ने 38 शतक और 68 फिफ्टी लगाई. खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट से दूर होने के बाद वे बतौर ऑफिशियल इस खेल से जुड़ गए. वे आईसीसी से जुड़ गए और शुरुआती मैच रेफरी में शामिल हुए. वे पहले रेफरी बने जिन्होंने किसी खिलाड़ी को सस्पेंड किया.

 

बर्ज ने आकिब जावेद को कैसे और क्यों किया सस्पेंड

 

यह मामला जनवरी 1992-93 का है. पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई हुई थी. यहां पर नेपियर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी बल्लेबाज एंड्रयू जोन्स को अंपायर ब्रायन एल्ड्रिज ने नॉट आउट दिया. आकिब की गेंद जोन्स के ग्लव्स को छूते हुए स्लिप में गई और वहां इसे लपक लिया गया. लेकिन अंपायर ने कहा कि गेंद कमर से ऊपर थी और उन्होंने इसे नोबॉल कहा. इससे पाकिस्तानी पेसर भड़क गया. उन्होंने अंपायर को बेईमान कहा. मैच के बाद मामला रेफरी बर्ज के पास पहुंचा और उन्होंने आकिब को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया. इस तरह पाकिस्तानी बॉलर सस्पेंड होने वाले पहले खिलाड़ी बने.

 

इससे पहले आकिब को जून 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 फीसदी मैच फीस कटानी पड़ी थी. तब वे टेस्ट क्रिकेट में जुर्माने की सजा पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

 

आथर्टन को भी दी थी सजा

 

बर्ज ने 1994 में इंग्लैंड के माइक आथर्टन को भी सजा दी थी. इंग्लिश खिलाड़ी की जेब में मिट्टी थी. वे रेफरी को बता नहीं पाए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. नतीजा रहा कि बर्ज ने उनकी आधी मैच फीस काटने की सजा सुनाई. आथर्टन ने गेंद को एक साइड से घिसने के लिए अपनी जेब में मिट्टी रखी थी.
 

ये भी पढ़ें

एक खिलाड़ी के चलते IPL 2024 में तबाह हो गई दो टीमें, बुरी तरह टूटे प्लेऑफ के सपने

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस मैच धुला तो किसे मिलेगा फायदा, RCB-CSK मैच पर क्या होगा असर?

On This Day: राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी आईपीएल फिक्सिंग में गिरफ्तार, बीसीसीआई अध्यक्ष को लेना पड़ा ये फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share