न्यूजीलैंड है ICC इवेंट्स का बॉस, जानिए कैसे

November 04, 2022

By Sports Tak Web

न्यूजीलैंड की टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखा रही है.  इस बार भी वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

2015 के बाद से कीवी टीम सात में से कुल छह बार ICC टूर्नामेंट के नॉक आउट में पहुंची है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ही वह पहले राउंड से बाहर हुई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड पहली टीम है जिसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. उसने 5 में से 3 मैच जीतकर आगे जगह बनाई.

2021 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड फाइनल तक पहुंचा था. उसे तब ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

2021 में न्यूजीलैंड ने आईसीसी टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. उसने भारत को फाइनल में हराया था.

कीवी टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. तब इंग्लैंड के साथ करीबी मुकाबले में बाउंड्री काउंट के आधार पर वह ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी. 

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ग्रुप में सबसे नीचे रही. लेकिन 2016 टी20 वर्ल्ड कप में उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.

2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भी यह टीम उपविजेता रही थी. तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था.

2015 के बाद से न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में चार फाइनल खेले हैं और एक जीता. उसे दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार इंग्लैंड से मात मिली.

Click Here