चोट नहीं छोड़ रही रोहित शर्मा का पीछा

December 09, 2022

Neeraj Singh

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लग गई. इसके बाद वो मैदान से बाहर हो गए. इस चोट ने रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया है. 



रोहित को जिस दौरान अंगूठे में चोट लगी उस दौरान वो स्लिप में खड़े थे.

दूसरे ओवर में रोहित ने कैच छोड़ा और सीम जाकर सीधे उनके अंगूठे में लगी जिसके बाद उनके हाथ से खून निकलने लगा.



चोटिल रोहित तुरंत मैदान के बाहर गए जहां स्कैन के बाद पता चला कि उनका अंगूठा डिसलोकेट हो गया है.




रोहित लगातार चोटिल होते रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पिछले तीन सालों में वो कब कब चोटिल हुए हैं. 




साल 2022 अगस्त में रोहित को पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए थे. 



साल 2021 दिसंबर में रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. रोहित इस दौरान साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. 


साल 2020 अक्टूबर में हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ही वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए थे.


फरवरी 2020 में रोहित को काफ इंजरी हुई थी और वो न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए थे.


धोनी और जडेजा की स्पेशल सूची में शामिल हुए हिटमैन

Click Here