चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग

अनुष्का शर्मा इन दिनों चकदा एक्सप्रेस फिल्म की शूटिंग कर रही है. यह फिल्म भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. अनुष्का के शूट करने की तस्वीरें सामने आई हैं.

कोलकाता में शूट

चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग अभी कोलकाता में चल रही है. वहीं पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में फिल्म के सीन फिल्माए जा रहे हैं. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच का सेट बनाया गया.

शूटिंग की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें अनुष्का बॉलिंग करती दिख रही है. 25 नंबर की जर्सी में उन्होंने हाईकोर्ट एंड से बॉलिंग की. उनका एक्शन काफी कुछ झूलन गोस्वामी से मेल खाता है. 

झूलन की तरह बॉलिंग

अनुष्का शर्मा  15 अक्टूबर को शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंची थी. उनकी बेटी वामिका भी उनके साथ थी. वहीं विराट कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं.

बेटी के साथ आईं अनुष्का

अनुष्का शर्मा ने चकदा एक्सप्रेस के लिए 17 अक्टूबर को दिनभर शूटिंग की. शूटिंग का बड़ा हिस्सा रात में फ्लड लाइट्स की रोशनी में फिल्माया गया.

फ्लड लाइट्स में शूटिंग

झूलन गोस्वामी जिनके जीवन पर यह फिल्म बन रही है वे कुछ दिनों पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुई हैं. वह दुनिया की सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं.

झूलन हुईं रिटायर

अनुष्का शर्मा ने शूटिंग से पहले झूलन गोस्वामी से उनका बॉलिंग एक्शन सीखा था. उनसे बॉल फेंकने को लेकर टिप्स लिए थे.

झूलन से लिए टिप्स

चकदा एक्सप्रेस का टीजर काफी पहले आ चुका है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और नेटफ्लिक्स पर आएगी. 

कब आएगी फिल्म

अनुष्का शर्मा ने इससे पहले फिल्म के टीजर के लिए भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शूटिंग की थी. लंबे समय बाद वह फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. 

पहले भी की ईडन में शूटिंग

Click here for more stories