अश्विन बने विकेटों के सिकंदर, कुम्बले को पीछे छोड़ा

Sports Tak Staff
March 102023

आर अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट का भारतीय रिकॉर्ड बनाया.

अश्विन ने अनिल कुम्बले को पीछे छोड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 111 विकेट लिए थे. अश्विन ने 22वें टेस्ट में उन्हें पीछे छोड़ा.

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी पीछे छोड़ा.

जेम्स एंडरसन ने 35 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 विकेट लिए. उनके पास एशेज 2023 में विकेटों की संख्या बढ़ाने का मौका रहेगा.

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 36 टेस्ट में 148 शिकार किए थे.

अश्विन ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 47.2 ओवर फेंके और 91 रन देकर छह विकेट लिए. इससे ऑस्ट्रेलियाई पारी 480 रन पर ठहर गई.

अश्विन ने भारत में 26वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए. उन्होंने कुम्बले के 25 बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नाथन लायन की बराबरी की.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');